हुनर हॉट में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गुरुमीत सिंह खुडिय़ां एवं डॉ. बलजीत कौर

Edited By Neetu Bala,Updated: 14 Jan, 2024 06:19 PM

cabinet minister gurmeet singh khudian and dr baljeet kaur reached hunar hot

पंजाब सरकार ने इस बार 3 दिवसीय हुनर हॉट और 2 दिवसीय सरबंसदानी लाइट एंड साउंड का आयोजन करने के लिए एक नई पहल की है।

श्री मुक्तसर साहिबः 40 शहीदों की याद में आयोजित माघी जोड़ मेले मौके मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इस बार 3 दिवसीय हुनर हॉट और 2 दिवसीय सरबंसदानी लाइट एंड साउंड का आयोजन करने के लिए एक नई पहल की है। श्री गुरु गोबिंद सिंह पार्क में रखे गए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर एवं खेतीबाड़ी मंत्री गुरुमीत सिंह खुडियां पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने यहां स्टॉल लगाने वाले विभिन्न उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके उनके साथ विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी थे। 

इससे पूर्व उन्होंने माघी के पवित्र अवसर पर दरबार साहिब टूटी गंढी साहिब में पहुंचकर सरबत के भले की अरदास की। हुनर हॉट में अपने संबोधन में खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुरु साहिब द्वारा इस धरती को दिए वरदान की बात करते हुए कहा कि चालीस मुक्तों की याद में यहां सदियों से जोड़ मेला लगता आ रहा है। उन्होंने चालीस मुक्तों की शहादत को नमन करते हुए बताया कि इस बार पंजाब सरकार ने यहां हुनर हॉट लगाने का कार्य किया है, जिसका उद्देश्य हमारे उधमियों, किसान समूहों व छोटे व प्रतिगशील किसानों को एक मंच मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आमदन बढ़ोतरी के लिए दृढ़ संकल्प है और इस तरह के हुनर हॉट इसी कड़ी में किए जा रहे हैं। 

इस मौके कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने माघी का एतिहास व माई भागो को याद करते कहा कि इस तरह के हुनर हॉट महिला सशक्तिकरण में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पंजाब सरकार यहां पहली बार लाइट एंड साउंड प्रोग्राम करवा रही है जिसका उद्देश्य हमारी नई पीढ़ी को विरसे व एतिहास से जोड़ना है। इसी तरह 15 जनवरी की शाम को भी लाइट एंड साउंड प्रोग्राम होगा। इसमें ऐटरी नि:शुल्क है। इस मौके पर डी.सी. डॉ. रूही दुग्ग, एस.डी.एम. कंवरजीत सिंह मान, जगदेव सिंह बांम, जशन बराड़, रणधीर सिंह धीरा, चेयरमैन सुखजिंदर सिंह काऊनी, चेयरमैन रछपाल सिंह, गुरबाज सिंह वनवाला सहित पदाधिकारी व शहर वासी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!