अश्लील काल्स के जरिए चल रहा ब्लैकमेलिंग का काला धंधा, ऐसे बनाया जा रहा शिकार

Edited By Kalash,Updated: 23 Mar, 2024 03:24 PM

business of blackmailing through calls

वर्तमान में मोबाईल फोन अब लग्जरी नहीं ब्लकि जरूरत बन चुके है, परंतु कुछ शातिर व्यक्ति व युवतियां मोबाइल फोन के जरिए गलत मैसेजिंग व न्यूड काल्स के जरिए लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करने का गंदा खेल खेल रहे हैं

अमृतसर : वर्तमान में मोबाईल फोन अब लग्जरी नहीं ब्लकि जरूरत बन चुके है, परंतु कुछ शातिर व्यक्ति व युवतियां मोबाइल फोन के जरिए गलत मैसेजिंग व अश्लील काल्स के जरिए लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करने का गंदा खेल खेल रहे हैं। लोगों को अब इस गंदे खेल से बचने की जरूरत है। ये सारा गंदा खेल वाट्सअप के जरिए घटित हो रहा है। अमृतसर में अब ऐसी कई शिकायतें थानों में आ रही हैं, जिसमें काफी लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर अब पुलिस की सहायता लेने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि इस गंदे धंधे में युवतियों के साथ-साथ कुछ लोगों ने ग्रुप बनाए हुए हैं, जो पहले वाट्सअप कॉल के जरिए पहले संपर्क में आती हैं और फिर लोगों के मैसजों के चलते लोगों को उत्तेजित करके इससे वाट्सअप पर न्यूड काल्स करते हुए व्यक्ति का चेहरा उक्त न्यूड काल के दौरान बन रही वीडियो में लाने को कहा जाता है और अगर व्यक्ति अपना चेहरा उस वीडियो काल दौरान सामने वीडियो में लाता है तो फिर उसके बाद खेल शुरू होता है ब्लैकमेलिंग के गौरख धंधे का। इसके बाद उक्त व्यकित की निजता को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है।

इसके अलावा बैंक अधिकारी या फिर किसी कंपनी के अधिकारी बनकर कोई लालच देकर या फिर किसी प्रकार का लोन या बिल पैडिंग होने जैसे गलत प्रकार के मैसजज भेजकर उनको डराते है और फिर सैटिंग के नाम पर ठग लिया जाता है। हालांकि इस संबंध में पुलिस प्रशासन काफी कार्य कर रहा है और साथ ही इस संबंध में कुछेक ग्रुपों का पदार्फाश भी किया है, परंतु ये सब नाकाफी ही है, क्योंकि जिस प्रकार से और जिस संख्या में ये मामले सामने आ रहे हैं, उतने मामलों के खुलासे नहीं किए जा रहे, इसलिए लोगों को ऐसे शातिर लोगों से बचने की जरूरत है और इस संबंधी जागरूकता भी काफी अहम साबित होती है।

न्यूडस काल्स के मामले में तो जागरूकता के साथ काफी संभलकर रहने की जरूरत है। अगर कोई न्यूड काल्स की शिकार हो रहा है तो उसे तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। इसके अलावा वाट्सअप व अन्य सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है , जिससे आप ऐसी कॉल को इग्नोर कर सकें। इन सुविधाएं को लागू करके आप अपनी निजता और सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके प्रति लोगों को पूरी सावधानी रखने की भी जरूरत है।

न्यूड काल्स के जरिए ब्लैकमेल करना बहुत गंभीर विषय

न्यूड काल्स के जरिए ब्लैकमेल करना बहुत गंभीर विषय है और इन मुद्दों को हल करने के कई उपाय हो सकते हैं, जैसे कि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए तथा इसके साथ ही सशक्त कानूनी धाराओं का पालन करने, के साथ-साथ समाज में इस संदर्भ में बिना किसी हिचकिचाहट के जानकारी उपलब्ध करवाना। अगर कानून की मानें तो ऐसी न्यूड कालव्स व गलत मैसेजिंग भेजना पूरी तरह से अवैध है। गलत प्रकार की फोटो, अश्लील फोटों भेजना भी अपराध की सूचि में है।

ऐसे कार्य में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए : जनता

लोगों का कहना है जो भी इस तरह के कार्य में लिप्त पाए जाते हैं, इन पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। इस प्रति पुलिस के साईबर सैल में भी सार्थक अधिकारियों की जरूरत है, जो ऐसे मामलों को आधुनित तरीके से ट्रेस करके मामलों का समाधान करे, ताकि लोग ऐसे शातिर लोगों के ग्रुपों के चंगुल में न आएं।

किसी प्रकार के लिंक्स को न खोलें, परिचितों से ही फेस बुक पर बातचीत करें : साईबर सैल के अधिकारी

इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस के साईबर सैल के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर सबसे पहले न्यूड काल करने वाले की पहचान करने के लिए फेसबुक व इंस्टाग्राम को लिखा जाता है। इसके तहत पुलिस उनको 91-सी.आर.पी.सी. के तहत नोटिस भेजा जाता है। इसके बाद जब न्यूड काल व गलत मैसेज भेजने वाले का मेल एड्रेस व अटैड किया फोन नंबर मिलता है तो उक्त आई.पी. एंड्रेस को क्रेक करके असली आरोपी तक पहुंचा जाता है। पुलिस ने इस संबंध में लोगों से अपील करते कहा कि किसी प्रकार के लिंक्स को न खोलें और अपने परिचितों व रिश्तेदारों-सहयोगियों के साथ ही फेस बुक पर बातचीत करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!