बेकाबू बस बीच सड़क पर पलटी: 6 बच्चे 3 अध्यापिका समेत 11 घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Feb, 2018 07:16 PM

bus reversal on beach 6 children injured 11 including teachers

शुक्रवार दोपहर ठीक 3 बजकर 50 मिनट पर शहर के बीचो-बीच इनडोर स्टेडियम चौक पर ऊना रोड स्थित लिटल फ्लावर स्कूल की बस मोड़ काटने के दौरान ....

होशियारपुर(अमरेन्द्र): शुक्रवार दोपहर ठीक 3 बजकर 50 मिनट पर शहर के बीचो-बीच इनडोर स्टेडियम चौक पर ऊना रोड स्थित लिटल फ्लावर स्कूल की बस मोड़ काटने के दौरान बेकाबू हो बीच सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में बस में सवार कुल 32 बच्चों में से 6 बच्चे, 3 अध्यापिका समेत कुल 11 लोग घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बस में फंसे घायल बच्चे व अध्यापिकाओं की चीखो पुकार मच गई और लोग बच्चों और अन्य घायलों को बस से निकालने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां खड़े लोगों ने पुलिस और एम्बुलैंस को फोन करके हादसे की जानकारी दी और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाना शुरु किया। 

ओवरस्पीड बनी हादसे की वजह 
सिविल अस्पताल में दाखिल घायल बच्चों का हाल जानने विधायक सुंदरशाम अरोड़ा व पवन आदिया, एस.डी.एम.जतिन्द्र जोरावर, डी.एस.पी.(सिटी) सुखविन्द्र सिंह व थाना सिटी के एस.एच.ओ.जगदीश राज पहुंचे। ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं तथा 2-3 जिनमें कंडक्टर एवं विद्यार्थी शामिल हैं गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को विशेष निगरानी में रखा गया है। घायल बच्चों के साथ-साथ मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसे की वजह बस का ओवरस्पीड है। 
क्या कहती है पुलिस 
मौके पर मौजूद डी.एस.पी. (सिटी) सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बस के पलटने की वजह से ओवरस्पीड बताई जा रही है। हादसे में बस का ड्राइवर व कंडक्टर भी घायल है। ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस पलटी है अत: पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। 

घायलों की सूची 
सिविल अस्पताल दाखिल घायलों में बस कंडक्टर पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी इस्लामाबाद, ड्राइवर मनप्रीत सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी चग्गरां, अध्यापिका राजेश शर्मा पत्नी घनश्याम शर्मा निवासी पहाड़ी कटड़ा, अध्यापिका मंजीत कौर पत्नी दविंदर निवासी रमेश नगर व अध्यापिका चांदरानी पत्नी कमल वर्मा निवासी भवानी नगर, बच्चों में सान्या पुत्री जगमोहन सिंह निवासी मौर्या मुहल्ला, प्रिया, स्नेहा पुत्री सुखविन्द्र सिंह निवासी न्यू कृष्णा नगर, काम्या पुत्री बृजमोहन निवासी रंजीत नगर, अवनीत कौर पुत्री नरेश कुमार निवासी सैंट्रल टाऊन व अमनीत कौर पुत्री परमिन्द्र सिंह निवासी पिपलावालां हैं दाखिल है जबकि कुछेक अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जिसे ईलाज के बाद घर भेज दिया गया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!