भाई की आखिरी निशानी रखना पड़ा महंगा, पहुंचा सलाखों के पीछे

Edited By Tania pathak,Updated: 16 Jan, 2021 11:53 AM

brother s last sign was expensive

नगर में एक बेहद ही रोचक मामला सामने आया है जिसमें एक भाई की आखरी निशानी ने आटा चक्‍की मालिक को सलाखों के पीछे पहुंच दिया।

लुधियाना: नगर में एक बेहद ही रोचक मामला सामने आया है जिसमें एक भाई की आखरी निशानी ने आटा चक्‍की मालिक को सलाखों के पीछे पहुंच दिया। बताया जाता है कि मरते वक्‍त उसका भाई उसे गैर कानूनी असला व गोली सिक्‍का अपनी आखरी निशानी के रूप में दे गया था जिसे सदर पुलिस ने बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव जस्‍सोवाल के वरिंदपाल सिंह का भाई मरते वक्‍त 32 बोर का गैरकानूनी पिस्‍टल व 2 जिंदा कारतूस अपनी आखरी निशानी के रूप में उसे दे गया। भाई की इस निशानी को वरिंदर ने तुड़ी के ढ़ेर छिपा कर रख दिया लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, वह हरकत में आ गई और वदिंरपाल को गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जाता है कि यह असला वरिंदर का भाई उत्तर प्रदेश से लेकर आया था जोकि गलत संगत में पड़ कर नशा करने लगा था। 2 साल पहले उसकी मौत हो गई लेकिन मरने से पहले वह अपने भाई वरिंदरपाल को अपनी आखिरी निशानी के रूप संभाल कर रखने को दे गया था। पुलिस ने बताया कि वरिंदरपाल के विरूद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!