Breaking: "गुरबाणी" की प्रिंटिंग करने वाले परिवार के साथ बड़ी वारदात

Edited By Vatika,Updated: 06 Jul, 2023 09:22 AM

breaking big incident with family involved in printing of gurbani

पिछले लंबे समय से उनका परिवार गर्म ख्याली संगठनों के निशाने पर हैं।

अमृतसर(संजीव): गुरबाणी की प्रिंटिंग करने वाली फर्म भाई चतर सिंह जिवन सिंह परिवार के दो बच्चों को गन पॉइंट पर अपहरण कर लिया गया। कार ऑटोमेटिक होने के कारण कुछ दूर जाकर रुक गई जिसके बाद अपहरणकर्ता गाड़ी को वहीं छोड़ फरार हो गए घटना रंजीत एवेन्यू स्थित के.एफ.सी. रेस्टोरेंट के बाहर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ए.डी.सी.पी. विर्क व एसीपी वरिंदर सिंह खोसा मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

क्या है मामला
अपहरण हुए बच्चों के पिता प्रभजीत सिंह ने बताया कि उनके दोनों बेटे खाना लेने के लिए रंजीत एवेन्यू मार्केट आए थे, जहां दोनों कार में ही बैठे हुए थे। इतने में दो किडनैपर भी गाड़ी के अंदर आकर बैठ गए। उनका एक बेटा तो उन्हें कंधा मारकर कार से बाहर निकल गया जबकि अपहरणकर्ताओं ने उसके दूसरे बेटे के माथे पर पिस्तौल तान दी और कार अपने साथ ले गए। कार ऑटोमेटिक होने के कारण बाईपास पर बंद हो गई, जहां से अपहरणकर्ता कार व उसके बेटे को छोड़ फरार हो गए। कार को बाईपास स्थित इन एंड आउट बेकरी के बाहर से रिकवर किया गया जिसके बाद उनके बेटे ने पूरी घटना की जानकारी परिवार को दी।

गर्म ख्याली संगठनों के निशाने पर हैं उनका परिवार
प्रभजीत सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनका परिवार गर्म ख्याली संगठनों के निशाने पर हैं। कई बार उनके परिवार को धमकियां दी जा चुकी हैं जिसके बारे में वे पंजाब के मुख्यमंत्री, डीजीपी पंजाब से उनके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं करवाती तो वे पंजाब छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 

जांच में जुटी थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस
मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। थाना रंजीत एवेन्यू की चार्ज अमनजोत कौर ने बताया क्यों नहीं शिकायत मिल चुकी है बहुत जल्द अपहरणकर्ताओं का सुराग लगा लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है।

 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!