Edited By Vatika,Updated: 05 Jan, 2023 03:18 PM

धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की फैक्ट्रियों और घरों के शीशे तक टूट गए।
साहनेवालः साहनेवाल के नजदीक भैरोमुन्ना रोड स्थित एक फनरस फैक्ट्री में बॉयलर फटने से धमाका हो गया। इस हादसे में 3 गंभीर घायलों सहित 8 वर्कर घायल हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास की फैक्ट्रियों और घरों के शीशे तक टूट गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात फैक्ट्री नें अचानक जोरदार बॉयरलर फट गया और काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।इस हादसे में करीब 4 मजदूर गंभीर घायल हो गए।, जिन्हें तुरंत एंबुलैंस की मदद से निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। थाना साहनेवाल के जांच अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच दौरान सामने आया कि बॉयलर में कोई भारी लोहे का ड्रम आदि फंसने से तापमान ज्यादा बढ़ गया, जिस कारण धमाका हो गया।

इस धमाके में 3 मजदूर किरन कुमार, राजकुमार, खुशी लाल घायल हो गए, जिनमें से एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य 5 और मजदूरों को मामूली चोटे आई, जिन्हें शुरुआती इलाज के बाद भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है।