जन्म-मृत्यु सर्टीफिकेट का चल रहा गोरख-धंधा

Edited By Updated: 28 Mar, 2017 07:22 AM

birth and death certificate fraud in municipal corporation

नगर निगम के रणजीत एवेन्यू कार्यालय में एजैंट जन्म-मृत्यु के सर्टीफिकेट का गोरख-धंधा चला रहे हैं। वे लोगों को अपनी जालसाजी में फंसा कर गलत दस्तावेज दे रहे हैं। एक सर्टीफिकेट का 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं।

अमृतसर(रमन): नगर निगम के रणजीत एवेन्यू कार्यालय में एजैंट जन्म-मृत्यु के सर्टीफिकेट का गोरख-धंधा चला रहे हैं। वे लोगों को अपनी जालसाजी में फंसा कर गलत दस्तावेज दे रहे हैं। एक सर्टीफिकेट का 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। इसको लेकर मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इस विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी विभाग में गलत नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन नगर निगम में अंधेर नगरी जैसा हाल हुआ पड़ा है, लोगों को धड़ाधड़ से जाली सर्टीफिकेट दिए जा रहे हैं। जब से सेवा केन्द्रों में सर्टीफिकेट अप्लाई हुए हैं व निगम द्वारा हाथ से सर्टीफिकेट बनाकर दिए जा रहे हैं, निगम में एक ग्रुप जन्म-मृत्यु विभाग कार्यालय के इर्द-गिर्द घूमता रहता है व वहां आए परेशान लोगों को सर्टीफिकेट जल्दी बनवा देने की बात कहता है। लोग भी जल्दी के चक्कर में उन्हें सर्टीफिकेट बनाने के लिए बोल देते हैं। उन्हें जो सर्टीफिकेट मिलते हैं, वे जाली होते हैं और वे निगम के रिकार्ड में दर्ज नहीं होते हैं। जब कोई उन्हें दोबारा निकलवाता है तो वहां पर रिकार्ड नहीं होता जिससे मौजूदा अधिकारी भी उन्हें बैरंग लौटा देते हैं। वह एजैंट उन्हें वहां पर दिखाई देता जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे कई मामले अधिकारियों के सामने आए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निगम अधिकारियों के सामने कई बोगस सर्टीफिकेट भी आए, पर किसी ने उनको लेकर छानबीन नहीं की। सूत्र बताते हैं कि कुछ निगम कर्मियों के साथ भी उनकी मिलीभगत है, जिससे यह एजैंट खुलेआम काम करते हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती। अब सर्टीफिकेट केवल सेवा केन्द्रों में अप्लाई हो रहे हैं। 

कैसे पहुंचे एजैंटों के पास खाली सर्टीफिकेट
नगर निगम के जन्म एवं मृत्यु के सरकारी खाली सर्टीफिकेट एजैंटों के पास कैसे पहुंचे? क्या उन्होंने खुद प्रिंटिंग करवाए हैं या अंदर के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से उन्हें यह सर्टीफिकेट मिंले हैं। निगम के इस विभाग ने स्टॉक रजिस्टर मेनटेन किया है, वह बंद करके रखा हुआ है। 

सेवा केन्द्रों में ही होते हैं सर्टीफिकेट अप्लाई, जिले में 30 सेवा केन्द्र
सेवा केन्द्रों में ही जन्म व मृत्यु के सर्टीफिकेट अप्लाई होते हैं, लेकिन निगम में एजैंटों ने गोरख-धंधा चला रखा है। लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। सेवा केन्द्रों में  50 रुपए अदा करने पर सर्टीफिकेट अप्लाई होता है, जो पहले नगर निगम में 25 रुपए अदा कर अप्लाई होता था। पहले इस सर्टीफिकेट को देने की अवधि 7 दिन थी, अब 21 दिन की हो गई है। अमृतसर जिले में 30 सेवा केन्द्र हैं जिसमें अजनाला, रमदास, गवर्नमैंट अस्पताल राजासांसी, सुविधा सैंटर राजासांसी, मार्कीट कमेटी रईया आफिस, यू.एल.बी. आफिस रईया, बी.डी.पी.ओ. आफिस रईया, एम.टी. मजीठा नजदीक टैलीफोन एक्सचेंज, एम.सी. जंडियाला नजदीक बस स्टैंड, कोट बाबा दीप सिंह. पार्क जोड़ा फाटक, पटाखा मार्कीट चमरंग रोड पार्क, मुस्लिमगंज नजदीक माता कौलां देवी, घी मंडी, गेट हकीमां, भगतांवाला, गुरनाम नगर, सकत्तरी बाग, मोर मंडी रोड नजदीक टाऊन हाऊस स्कूल, शक्ति नगर पार्क, लाहौरी गेट पार्क, पिंक प्लाजा, बी.एस. प्रकाश सिनेमा, बाबा घोड़ा शाह, सेवा नगर मैंगा सिंह सैणी मार्ग, कोट मोती राम सामने आर्य समाज सी.सै. स्कूल, जोन नंबर-6 पब्लिक हैल्थ ऑफिस नजदीक रेलवे क्रॉसिंग, जोन नंबर-6 बसंत नगर, जोन नंबर-6 डी-ब्लॉक पार्क रंजीत एवेन्यू, जोन नंबर-7 पी.डब्ल्यू.डी. ऑफिस सामने सैलाब्रेशन मॉल, जोन नंबर-5 कबीर पार्क, जोन नंबर-5 चाह निहंगा सामने जगमोहन अस्पताल, जोन नंबर-8 जापानी मिल पार्क छहर्टा, जोन नंबर-8 एम.सी.ए. ऑफिस छहर्टा हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!