बड़ा फैसलाः 13 साल की Rape पीड़िता को Court ने दी गर्भपात की मंजूरी

Edited By Vatika,Updated: 28 Mar, 2024 02:34 PM

big verdict 13 year old rape victim was given permission

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने लुधियाना के एक गांव की 13 साल की बलात्कार की शिकार पीड़िता को

चंडीगढ़: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने लुधियाना के एक गांव की 13 साल की बलात्कार की शिकार पीड़िता को यह कहते हुए 21 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति दे दी कि अगर बच्चा दुनिया में आया तो मां और उसे सारी उम्र सामाजिक कलंक और कारावास झेलना होगा।

कोर्ट ने कहा कि ऐसा निर्णय कठिन होता है, लेकिन जीवन केवल जन्म लेने में सक्षम होना नहीं, बल्कि सामान के साथ जीने में सक्षम होना है। जहां-जहां गरिमा और सामाज के साथ-साथ पारिवारिक स्वीकृति भी जरूरी है। न्यायमूर्ति नामित कुमार ने कहा कि यह दीवार पर लिखी एक इबारत है, जो मां और बच्चे की पीड़ा को बढ़ाती है। अदालत ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है कि पीड़िता अब भी नाबालिग है और अपने परिवार पर निर्भर है। नाबालिग का परिवार भी बच्चे को अपनाने और उसकी परविरश से इंकार कर चुका है। ऐसे में बच्चे का इस दुनिया में आना उसके लिए बड़ा आघात होगा, जो नाबिलग को उसके साथ कृतय की याद दिलाता रहेगा। समाज न बच्चे को अपनाएगा और न ही भविष्य बेहतर होगा बल्कि ताउम्र वह तानो को सहने पर विवश रहेगा इसलिए बेहतर यही है कि वह जन्म ना ले।

अदालत ने पी. जी. आई. से मांगी थी रिपोर्ट
अदालत ने पी. जी. आई. चंडीगढ़ को पीड़ित की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें डाक्टरी बोर्ड ने भी गर्भपात करना ही उचित माना है। जस्टिस नामित कुमार ने कहा कि अदालत के पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि संबंधित मैडीकल बोर्ड द्वारा दी गई राय के तहत कोर्ट गर्भपात की इजाजत देता है। अदालत ने पी. जी. आई. चंडीगढ़ को गर्भपात संबंधी सभी उचित और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

मैडीकल बोर्ड की रिपोर्ट को ध्यान में रख दिया फैसला
दलीलें सुनने के बाद अदालत ने एक्स बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (2020) का हवाला दिया, जहां सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल की बलात्कार पीड़िता की गर्भावस्था को समाप्त करने के मामले पर विचार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता की उम्र और यौन शोषण के कारण उसे जो आघात पहुंचा है। जिस पीड़ा से वह गुजर रही है और सबसे बढ़कर न्यायालय द्वारा गठित मैडीकल बोर्ड की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए हम गर्भावस्था को समाप्त करना उचित समझते हैं, जिसर्की अनुमति देना बेहतर होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!