Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 07:53 PM
![big on the strike of powercom contract employees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2015_12image_00_02_023257479protesting-ll.jpg)
सी.एच.बी. बिजली ठेका मुलाजिमों द्वारा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के फव्वारा चौक स्थित कार्यालय के बाहर लगाया गया धरना लगातार दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा, जिसमें ठेका मुलाजिमों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ वेतन नहीं जारी करने के आरोप लगाते अधिकारियों...
लुधियाना (खुराना) : सी.एच.बी. बिजली ठेका मुलाजिमों द्वारा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के फव्वारा चौक स्थित कार्यालय के बाहर लगाया गया धरना लगातार दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा, जिसमें ठेका मुलाजिमों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ वेतन नहीं जारी करने के आरोप लगाते अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ सवालिया निशान खड़े किए हैं।
सरकारी खजाने पर नहीं पड़ने देंगे फालतू बोझ : चीफ
मौके पर मौजूद धरनाकारियों ने पावर कॉम अधिकारियों के खिलाफ गरजते हुए आरोप लगाए हैं कि पावर कॉम विभाग द्वारा ठेका मुलाजियों को उनका पूरा वेतन जारी नहीं किया गया है, जिस कारण मुलाजिमों को मजबूरन धरना लगाना पड़ा है। जिसके जवाब में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस और उनकी टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेका मुलाजिमों को दो टूक लफ्जों में "नो वर्क नो पे" का कोरा जवाब दिया है। चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सुरजीत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर वेस्ट कुलविंदर सिंह सहित लुधियाना की सभी 9 डिविजनों के एक्सियन दिलजीत सिंह, गुरमन दीप सिंह, सुकरण सिंह ग्रेवाल, तरसेम लाल बैंस,अमनदीप सिंह, जगमोहन सिंह जन्डू , अमरिंदर सिंह संधू, राजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह की बुलाई गई एक विशेष बैठक दौरान सख्त आदेश जारी किए हैं कि ठेका मुलाजिमों द्वारा की गई हड़ताल व नाजायज छुट्टियों का वेतन पावर कॉम विभाग द्वारा किसी भी सूरत में नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि मुलाजिमों की हड़ताल के कारण ना केवल पावर कॉम विभाग के काम का नुकसान हुआ है बल्कि मुलाजिमों की बे तुकी हड़ताल के कारण शहर वासियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है तो फिर ऐसे में ठेका मुलाजियों द्वारा की गई नाजायज मनमानियो और हड़ताल का खामियाजा आखिर पावर कॉम विभाग क्यों भुगते !