Edited By Kamini,Updated: 10 Apr, 2025 02:49 PM

PU प्रबंधन और सीनेट की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
पंजाब डेस्क : यूनिविर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ स्थित पंजाबी यूनिविर्सिटी (PU) और इससे संबंधित 200 कालेजों में सत्र 2025 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिससे उन्हें बहुत फायदा होगा। PU प्रबंधन और सीनेट की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इस बार भी समय से पहले ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। PU प्रबंधन ने इस संबंधी कालेजों को आदेश देते हुए कहा कि 12 अप्रैल तक अपने-अपने कोर्सों की जानकारी व डिटेल्स यूनिविर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाए। वहीं इसके बाद दाखिले की प्रक्रिया को मई महीने से शुरू किया जाएगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीन कॉलेज डेवलपमेंट के प्रोफसर ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार समय पर दाखिला इसलिए शुरू किया गया, ताकि योग्य विद्यार्थियों को समय रहते मौका मिल सके और कॉलेजों की सीटों को भरा जा सके। आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में भी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया मई महीने से शुरू कर दी गई थी। दाखिले जल्दी शुरू होने से छात्र किसी निजी कॉलेज व यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के बजाय PU में दाखिला करवा लेते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बी.फार्मा, बॉटनी, जूलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, बायो फिजिक्स, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स जैसे कोर्सों में दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। बताया जा रहा है कि, यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही एंट्रेंस शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। वहीं जिन कोर्सों में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं होता, उनका दाखिला प्रक्रिया भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही PU के इवनिंग विभाग में बी.कॉम जैसे कोर्सों में मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here