पंजाब आने वाली shatabdi को लेकर बड़ी Update, यहां जानें अन्यों Trains का Status...

Edited By Vatika,Updated: 16 Nov, 2024 09:22 AM

big about the upcoming shatabdi in punjab

16 नवंबर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना शुरू होगा, जोकि 29 नवम्बर तक चलेगा।

जालंधर: चहेड़ू स्टेशन पर चल रहे निर्माण व डिवैल्पमैंट कार्यों के चलते 16 नवंबर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना शुरू होगा, जोकि 29 नवम्बर तक चलेगा। इसके चलते 122 ट्रेनें मुख्य तौर पर प्रभावित रहेंगी। इनमें 58 ट्रेनें रद्द रहेंगी, 16 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट व शार्ट आर्गेनाइजड की जाएंगी, 48 ट्रेनों को रि-शैड्यूल किया जाएगा। इसी तरह से लोकल की 20 ट्रेनें प्रभावित होंगी जोकि दिसम्बर तक प्रभावित रहने वाली हैं। इनमें 15 से 27 नवंबर नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शताब्दी 12029-12031 को फगवाड़ा से वापस भेज दिया जाएगा, जबकि 12497-12498 शान-ए-पंजाब को लुधियाना तक ही चलाया जाएगा।

इसी तरह से अमृतसर शताब्दी 12031-12031 फगवाड़ा तक ही आएगी, जिसके चलते जालंधर व अमृतसर वाले यात्रियों को क्रमश: लुधियाना व फगवाड़ा जैसे स्टेशनों से अपनी यात्रा करनी होगी। रद्द रहने वाली ट्रेनों में 22429-22430 पठानकोट-दिल्ली, 14505-14506 अमृतसर से नंगल डैम, 04652-04651 अमृतसर से जयनगर, 12460-12459 अमृतसर-ओल्ड दिल्ली, 14681-14682 जालंधर से ओल्ड दिल्ली, 12053-12054 अमृतसर से हरिद्वार, 04653-04654 अमृतसर से जलपाई गुड़ी, 14604-14605 अमृतसर से सहरसा, 22424-22423 अमृतसर से गौरखपुर, 14618-14617 पूर्णियां कोट से अमृतसर, 14661-14662 जम्मूतवी से बडमेर, 04624-04623 माता वैष्णो देवी से वाराणसी, 09321-09322 माता वैष्णों देवी से डा. अम्बेडकर नगर, 05193-05194 कैप्टन तुषार महाजन से छपरा, 05734 से 05736 अमृतसर से कठिहार, 04075-04076 नई दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटरा, 05161-05162 अमृतसर से छपरा, 04591-04592 छेहर्टा से लुधियाना, 06978-04399 जालंधर से नवांशहर, 04400-069079 जालंधर से नवांशहर, 04689-04690 जालंधर से अंबाला कैंट, 06971 से 06974 जालंधर से नकोदर, 04630-06983 व 06984-06985 फिल्लौर से लोहियां खास, 04634-06965-04170-04504 जालंधर से फिरोजपुर, 04503-04582 अंबाला कैंट से लुधियाना आदि ट्रेनें शामिल हैं। इसी तरह से विभिन्न ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी व ट्रेनों में भीड़ के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में आज धुंध से बीच आ रही ट्रेनों को स्पीड कंट्रोल से परिचालन करना पड़ा। वहीं, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि डेवेल्पमैंट कार्य के चलते यात्रियों को अपनी ट्रेनों के बारे जानकारी लेकर ही घरों से निकलना चाहिए।

शार्ट टर्मिनेट होने के चलते वापस लौट जाएंगी ट्रेनें
शार्ट 
टर्मिनेट की गई ट्रेनों में शताब्दी 12029-12031 नई दिल्ली से अमृतसर, 12497 नई दिल्ली से अमृतसर, 15531 साहारसा से अमृतसर, 18103 टाटा नगर से अमृतसर, 22445 कानपुर सैंट्रल से अमृतसर, 22551 दरभंगा से जालंधर सिटी, 05005 गोरखपुर से अमृतसर, 05049 कानपुर सैंट्रल से अमृतसर शामिल हैं। इन ट्रेनों में शताब्दी को फगवाड़ा से व शान-ए-पंजाब को लुधियाना बाकी ट्रेनों को अंबाला कैंट से शार्ट टर्मिनेट करते हुए वापस भेज दिया जाएगा जबकि 15531 चंडीगढ़ से शार्ट करते हुए वापस लौट जाएगी। इनमें शार्ट आर्गेनाइजड में अमृतसर शताब्दी 12030-12032 अमृतसर-नई दिल्ली, 12498 अमृतसर-नई दिल्ली, 15532 अमृतसर-साहारसा, 18104 अमृतसर-टाटा नगर, 22446 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा, 05006 अमृतसर-गोरखपुर, 05050 अमृतसर-छपरा आदि शामिल हैं।

देरी के चलते रि-शैड्यूल होगी ट्रेनें
विभाग 
द्वारा 48 ट्रेनों को रि-शैड्यूल किया जा रहा है, जिसके चलते 27 नवंबर तक अलग-अलग ट्रेनों के समय में परिवर्तन होगा। इनमें 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर, 12317 कोलकाता-अमृतसर, 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर सहित कई मुख्य ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को दूसरे रास्तों से चलाया जाएगा, जिनमें 22479 नई दिल्ली-लोहियां खास को लुधियाना, फिल्लौर, नकोदर से संचालित किया जाएगा, 22480 लोहियां खास-नई दिल्ली को लोहियां खास, नकोदर, फिल्लौर व लुधियाना से भेजा जाएगा। इसके अलावा 15707, 12919, 12471, 12477, 12473, 12475, 12483 आदि ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!