Edited By Urmila,Updated: 05 Mar, 2024 11:28 AM

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्षी दल लगातार नारेबाजी कर रहा है।
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्षी दल लगातार नारेबाजी कर रहा है। पंजाब का बजट सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पेश करेंगे। इस दौरान पंजाबियों के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। सदन में इस वक्त प्रश्नकाल चल रहा है और मंत्री सवालों का जवाब दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab Budget: आज पेश होगा पंजाब का बजट, महिलाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान
सदन में मुख्यमंत्री भगवंत मान एस.सी. या फिर दूसरी जाति के फर्जी सर्टिफिकेट लेकर नौकरी पाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे मामलों पर कार्रवाई की पूरी तैयारी कर रहे हैं। दोषी पाए गए व्यक्ति ने कब नौकरी ली और उसे अब तक कितना वेतन मिला है, यह सब वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सभी फर्जी सर्टिफिकेट की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आज पंजाब की सियासत में हो सकता है बड़ा धमाका, पढ़ें क्या है पूरी खबर
आने वाले दिनों में पता लग जाएगा कि कितने लोग गलत नौकरियों पर लगे हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंजाब की बंद पड़ी नहरों, रजवाहे और बरसाती नहरों में पानी आ रहा है और लोगों को काफी फायदा हो रहा है। वह अगले रबी सीजन में 14 लाख में से करीब 5 लाख ट्यूबवेल बंद करना चाहते हैं क्योंकि लोगों को नहरों से इतना पानी मिल जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here