Edited By Vatika,Updated: 05 Jan, 2023 04:44 PM

इतना ही नहीं परिवार वालों ने डॉक्टरों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी।
लुधियाना (राज): यहां के सिविल अस्पताल में गुरुवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब एक नौजवान की लाश लेने आए परिजनों को लाश नहीं मिली। दरअसल, मोर्चरी में 2 नौजवानों की लाश पड़ी थी और सिविल अस्पताल के स्टाफ ने गलती से उक्त नौजवान की लाश किसी और को दे दी। इस घटना कारण मृतक नौजवान का परिवार बौखला गया और अस्पताल के शीशे और अन्य सामान भी तोड़ दिए। हद तो तब हो गई जब डॉक्टरों की पिटाई तक कर दी।
जानकारी के अनुसार पीरू बंदा इलाके के रहने वाले नौजवान का पूरा परिवार विदेश में रहता था। कुछ दिन पहले बीमारी के कारण नौजवान की मौत हो गई तो उसकी लाश को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया तांकि जो उसका परिवार विदेश से आकर उसका अंतिम संस्कार कर सके। जब परिजन लाश लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो किसी और की लाश देखकर मामला बुरी तरह भड़क गया और अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और सिविल अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। परिवार ने मांग की है कि संबंधित स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।