Edited By Urmila,Updated: 12 Mar, 2025 06:08 PM

होले-मोहल्ले के अवसर पर अड्डा झबाल की सभी दुकानें शुक्रवार व शनिवार 14-15 मार्च को बंद रहेंगी।
झबाल (नरेन्द्र): होले-मोहल्ले के अवसर पर अड्डा झबाल की सभी दुकानें शुक्रवार व शनिवार 14-15 मार्च को बंद रहेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्ण सिंह झबाल व चेयरमैन रमन कुमार, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह राजू झबाल ने बताया कि हर साल अड्डा झबाल के सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखकर इस दिन को मनाते हैं। उन्होंने सभी दुकानदारों से दो दिन तक अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की।
इस अवसर पर बंटी सूद, पप्पू मलिक, अशोक कुमार सोहल बांका मलिक, इंद्रजीत सिंह लाली, दुपिंदरजीत सिंह जज गंडीविंडिया, अरविंद गुप्ता, मनजिंदर सिंह मन्नी भोजियां, गुरदेव सिंह रिंकू, नरिंदर सूद, राकेश कुमार हैप्पी, दविंदर सोहल, सिमरन धुन्ना, सरबजीत सिंह गंडीविंड, विक्रमजीत सिंह मनी, सुरिंदर सिंह धुन्ना, बलविंदर सिंह धुन्ना, गुरपिंदर सिंह नाथू, देबी, रविंदर सिंह एस.आर. सभी दुकानदार मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here