बहबलकलां गोलीकांड: पूर्व SIT के सदस्यों से 3घंटे पूछताछ

Edited By Suraj Thakur,Updated: 25 Feb, 2019 12:49 PM

bahbalkalan shootout interrogation of former sit members

IPS सहोता, पूर्व DIG फिरोजपुर अमर सिंह चाहिल और पूर्व DIG बठिंडा और वर्तमान में IG रणबीर सिंह खटड़ा से पूछताछ की जा रही है।

चंडीगढ़। बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में कांग्रेस सरकार के समय में बनी SIT के सामने पूर्व SIT के सदस्यों से सामवार को पूछताछ की। इन सदस्यों में  IPS सहोता, पूर्व DIG फिरोजपुर अमर सिंह चाहिल और पूर्व DIG बठिंडा और वर्तमान में IG रणबीर सिंह खटड़ा शामिल हैं । एसआईटी आज ही इस मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी से भी पूछताछ करेगी। पूर्व डीजीपी सैनी को एसआईटी ने इस मामले में समन जारी कर रखा है।PunjabKesari
गौरतलब है कि इस माले में SIT की जांच के दौरान रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जिसकी बिनाह पर टीम ने गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी किया हुआ है। इसी कड़ी में मोगा के पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा को 25 जनवरी के दिन हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ करने के बाद एसआईटी ने परमराज सिंह उमरानंगल को गिरफतार किया था। जिन्हें हाल ही में दोबारा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व एसपी विक्रमजीत सिंह सहित तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी पर 21 मई तक के लिए रोक लगा रखी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!