Edited By Kamini,Updated: 28 Aug, 2023 06:22 PM

नशा बरामद करने गई पुलिस पर हमला होने की घटना सामने आई है। सूचना के आधार पर सी.आई.ए-2 की पुलिस टीम रविवार आधी रात को धोबीआना बस्ती स्थित नशा बरामद करने पहुंची थी।
बठिंडा (विजय): नशा बरामद करने गई पुलिस पर हमला होने की घटना सामने आई है। सूचना के आधार पर सी.आई.ए-2 की पुलिस टीम रविवार आधी रात को धोबीआना बस्ती स्थित नशा बरामद करने पहुंची थी। तभी तस्करों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर इंस्पेक्टर सहित 2 लोगों को घायल कर दिया। 2 अन्य पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें भी आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सी.आई.ए.-2 के प्रभारी इंस्पेक्टर करणवीर सिंह व बलविन्द्र सिंह के ब्यानों पर पुलिस ने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अनुसार सी.आई.ए. की टीम नशे को लेकर चैकिंग कर रही थी। इसी बीच उन्हें पक्की सूचना थी कि धोबीआना बस्ती में रात को नशे की खेप पहुंचेगी। इस दौरान उन्होंने वहां से किंगर गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोगों ने पुलिस पार्टी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
तस्करों के पास तेजधार हथियार, बेसबॉल व तलवारें थी। पुलिस ने बचाव करने का प्रयास किया तो उनके अन्य साथी जिनमें पूजा देवी, शीला देवी व राहुल ने अज्ञात साथियों से मिलकर पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ डाली। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज हेतु सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। इंस्पेक्टर करणवीर ने बताया कि मौके पर अमरजीत, कमल, शंकर दास थे जिन्होंने हमला किया जबकि 3 अन्य ने उनका साथ दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाका लगाकर पूरे क्षेत्र को सील कर चैकिंग की और वहां से पूजा देवी, शीला देवी व शंकर दास को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी फरार होने में सफल हो गए।
थाना सिविल लाईन प्रभारी यादविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने योजनावद्ध तरीके से पुलिस पार्टी पर हमला किया है। यह सभी नशा तस्करी करते है व अन्य को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांग्रेसी नेता राजन गर्ग ने कहा कि नशे का खात्मा करने का दावा कर सत्ता में आई 'आप' सरकार के समय में चिट्टे का नशा बढ़ गया है लेकिन सरकार नशे को रोकने में अस्मर्थ है। नशा तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो पुलिस पार्टी पर हमला कर रहे है जोकि निंदनीय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here