भाजपा नेता पर  हमला,पहले घसीटा फिर बनाया वीडियो

Edited By Updated: 18 Mar, 2017 09:12 AM

attack on bjp leader

पुरानी रंजिश के चलते आज दोपहर करीब डेढ़ बजे लाठियों व दस्तों से लैस होकर कुछ बदमाशों ने भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष सोम कालड़ा को उसकी दुकान में दाखिल होकर हमला कर उसे घायल कर दिया

मलोट (जुनेजा): पुरानी रंजिश के चलते आज दोपहर करीब डेढ़ बजे लाठियों व दस्तों से लैस होकर कुछ बदमाशों ने भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष सोम कालड़ा को उसकी दुकान में दाखिल होकर हमला कर उसे घायल कर दिया और उसकी दुकान की तोड़-फोड़ की जिन्हें गंभीर हालत में मलोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पत्रकारों व पुलिस को दिए बयानों में सोम कालड़ा ने बताया कि वह अपने भांजे और दोस्तों के साथ कार बाजार स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे कि अचानक भूपिंद्र सिंह ङ्क्षभदा वासी सरावां बोदला अपने साथी मिठा, यादी, हैप्पी व 6-7 अन्य अज्ञात साथियों के साथ कार्यालय में दाखिल हो गया। इनके 
हाथों में कस्सी के दस्ते, कापे व पिस्तौल थी। हमलावरों द्वारा अंदर दाखिल होते ही उन पर धावा बोल दिया व जब दुकान के अंदर बैठे दोस्तों ने छुड़ाने की कोशिश की तो उन्हें पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया। 

बाद में ये मारपीट करते हुए कालड़ा को घसीटते हुए बाहर ले गए व वीडियो बनाया। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए जिस पर हमलावर उसे घायल अवस्था में फैंककर फरार हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर घटना की खबर आग की तरह फैल गई व समूह कार बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। इसका पता चलने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश गोरा पठेला, मंडल मलोट के अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, चेयरमैन डॉ. जगदीश शर्मा, जिला नेता मनोहर लाल नागपाल, भाजपा महिला सैल की जिलाध्यक्ष संध्या जिंदल, मंडल मुक्तसर साहिब के अध्यक्ष संदीप गिरधर, प्रांतीय नेता मीनू वाटस भी अस्पताल पहुंचे। वहीं मलोट सिटी के मुख्य अधिकारी इंस्पैक्टर जङ्क्षतद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा कालड़ा के  बयानों पर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी व जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कांग्रेस ने हमले की निंदा की
मलोट शहर के अध्यक्ष नत्थू राम गांधी, नौजवान कांगे्रस नेता शुभदीप सिंह बिट्टू,मलोट के कांग्रेस के विधायक अजैब सिंह भट्टी व बल्लूआना से कांग्रेस विधायक नत्थूराम ने कालड़ा पर हमले की कड़े शब्दों में ङ्क्षनदा की और पुलिस से मांग की कि बिना देरी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!