Edited By Kalash,Updated: 11 Sep, 2022 05:46 PM
![asi satish kumar suicide case](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_16_50_37894018212-ll.jpg)
होशियारपुर के हरियाणा पुलिस थाने में ए.एस.आई. सतीश कुमार द्वारा की गई
होशियारपुर/हरियाना (अमरीक): होशियारपुर के हरियाना पुलिस थाने में ए.एस.आई. सतीश कुमार द्वारा की गई खुदकुशी का मामला गर्मा गया है। इस मामले में मृतक सतीश कुमार के परिवार का कहना है कि पुलिस द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है। मृतक के भाई गुलशन कुमार का कहना है कि वह सतीश कुमार का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक एस.एच.ओ. ओंकार सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। परिवार का कहना है कि सतीश कुमार द्वारा मौत से पहले एस.एच.ओ. ओंकार सिंह के खिलाफ जो वीडियो जारी कर बयान दिया गया है उसके आधार पर धारा 306 के तहत एस.एच.ओ. के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
परिजनों ने कहा कि थाना हरियाणा में मृतक की पत्नी के बयानों पर धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया था जबकि सतीश कुमार द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट पर मामला दर्ज न कर उल्टा 174 के तहत कार्रवाई कर मामले को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जब तक पुलिस आरोपी ओंकार सिंह पर मामला दर्ज नहीं करती तब तक सतीश कुमार का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहां सतीश के परिजन और मोहल्ले के लोगों ने द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_49_35643080410.jpg)
क्या है पूरा मामला
होशियारपुर के थाना हरियाना में तैनात थानेदार ने गत दिन अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान थानेदार सतीश कुमार के रूप में हुई थी। सतीश कुमार ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाई है, जिसमें उसने खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाले पुलिस अधिकारी का नाम भी लिया है। इसके अलावा उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_50_00314170511.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here