Edited By Vatika,Updated: 08 Mar, 2022 03:22 PM

आदमपुर थाने अधीन सी.आई.डी. दफ़्तर में तैनात ए.एस.आई. मनजिंदर सिंह ने दफ़्तर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
आदमपुर (दिलबागी): आदमपुर थाने के अधीन आते सी.आई.डी. दफ्तर में तैनात ए.एस.आई. मनजिंदर सिंह ने दफ्तर में ही फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना मुखी हरजिंदर सिंह ने बताया कि आदमपुर थाने में स्थित सी.आई.डी. दफ्तर के ए.एस.आई. मनजिंदर सिंह जो कि रोज़ाना की तरह अपनी ड्यूटी पर आए और शाम को घर वापिस नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल बंद आने पर उनके परिवार ने उनको खोजना शुरू किया लेकिन कोई पता नहीं चला।
सुबहे थाने में आकर देखा तो थाने में पीछे बने एक कमरे में पंखे से ए.एस.आई. मनजिंदर सिंह का शव लटकता मिला। इस घटना की सुचना मिलते ही ए.एस.पी अजय गांधी, सी.आई.डी. विभाग के डी.एस.पी. राजिंदर शर्मा, थाना मुखी हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी पुहंचे । जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक ए.एस.आई. मनजिंदर सिंह निवासी बाबा बूढ़ा एन्क्लेव दकोहा थाना रामा मंडी के लड़के अजयवीर सिंह के बयानों पर केस दर्ज कर 174 की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।