तपा मंडी (मेशी): तपा मंडी के गांव ताजोके के पास कुछ नौजवान की तरफ एक स्कूली छात्रा को कथित तौर पर ज़बरदस्ती कार में बैठाने पर मचे हड़कंप के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। क्योंकि घटना का पता लगते ही छात्रा की तरफ से विरोध किया गया और पुलिस की तरफ से एक नौजवान को हिरासत में लेने संबंधी भी पुष्टि हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार ताजोके के साथ लगते गांव की छात्रा जोकि साइकिल पर स्कूल को आ रही थी तो कुछ नौजवानों की तरफ से उसे जबरन कार में बैठाने की कथित कोशिश की गई। उधर घटना का पता लगते दोनों गांव वासियों में भी रोष की लहर है। घटना संबंधी थाना सदर रामपुरा के थाना प्रमुख भुपिंदरजीत सिंह ने बताया कि मामले में जरुरी एक नौजवान को हिरासत में ले लिया है। घटना की गहराई के साथ जांच की जा रही है और बनती कार्यवाही की जाएगी।
बड़ी खबर: बहबलकलां गोलीकांड मामले में सुमेध सैनी और उमरानंगल के खिलाफ चालान पेश
NEXT STORY