अमृतसर ट्रेन हादसाः घटना से पहले दो बार मौत ने चेताया, फिर भी नहीं संभले लोग

Edited By Yaspal,Updated: 20 Oct, 2018 07:22 PM

amritsar train accident death twice before incident warns people

श्रद्धा व आस्था की गुरुनगरी अमृतसर में शुक्रवार को चीख-पुकार मच गई, जब पठानकोट से अमृतसर आ रही डीएमयू रेल सैकड़ों लोगों को कुचलते हुए चली गई। विजयदशमी के मौके पर एक झटके में लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं...

नेशनल डेस्कः श्रद्धा व आस्था की गुरुनगरी अमृतसर में शुक्रवार को चीख-पुकार मच गई, जब पठानकोट से अमृतसर आ रही डीएमयू रेल सैकड़ों लोगों को कुचलते हुए चली गई। विजयदशमी के मौके पर एक झटके में लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं। नेशनल हाइवे से कुछ दूरी पर जौड़ा फाटक के करीब मोहल्लों की ओर से लोग नंगे पैर रेलवे पटरी की तरफ भागे आ रहे थे। पटरी पर कहीं किसी मासूम की सैंडल तो कहीं चप्पल पड़ी हुई थी। पटरी पर कई महिलाएं मोबाइल की रोशनी कर लाडलों का सामान खोज रहीं थीं। घटनास्थल पर 100 से 150 मीटर के दायरें में लाशें ही लाशें नजर आ रही थीं।

PunjabKesari

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसे से पहले जौड़ा फाटक से अन्य दो ट्रेनें भी गुजर चुकी थीं. तब लोग ट्रैक से हट गए। दोनों ट्रेनें वहां से धीमी रफ्तार से गुजरीं। इसके बाद जब रावण जल रहा था, तब डेमू ट्रेन वहां से गुजरी और लोग पटाखों की आवाज में रेल का हॉर्न नहीं सुन पाए और उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। रेलवे इतिहास में ऐसा दर्दनाक हादसा कभी नहीं हुआ।

PunjabKesari

वहीं महानिदेशक रेलवे जनसंपर्क दीपक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि इस हादसे के पहले जब ट्रेन यहां से गुजरी उस वक्त लोग ट्रैक हट गए थे। लेकिन जब दूसरी ट्रेन आई लोग समझ नहीं पाए और ये दर्दनाक हादसा हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक आतिशबाजी के शोर के कारण लोगों को जालंधर से आती ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी। उन्होंने दावा किया कि इस ट्रेन के जालंधर से अमृतसर जाने से पहले भी दो ट्रेनें पटरियों से गुजरी लेकिन उन्होंने अपनी गति धीमी कर ली थी।

PunjabKesari

बता दें कि दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने के लिए 20 से अधिक वर्षों से लोग आसपास के गांवों से रेलवे पटरियों से महज 50 मीटर दूर जौड़ा फाटक पर खाली पड़े मैदान में इकट्ठा होते रहे हैं। इस खाली प्लॉट पर 20 से अधिक वर्षों से रावण का पुतला जलाया जाता रहा है। लेकिन इससे पहले इतनी दर्दनाक घटना कभी नहीं हुई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!