जिला परिषद पर अकाली दल 2 और ब्लॉक समिति पर कांग्रेस 13 सीटों पर रही विजयी

Edited By Vaneet,Updated: 22 Sep, 2018 10:18 PM

akali dal 2 zilla parishad congress 13 block of block committee

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों के दौरान जलालाबाद क्षेत्र अकाली दल और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही तो वहीं...

जलालाबाद(सेतिया): जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों के दौरान जलालाबाद क्षेत्र अकाली दल और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही तो वहीं कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने अच्छे वोट हासिल किए लेकिन वे किसी सीट पर जीत नहीं सके। 

जलालाबाद क्षेत्र में पड़ते जिला परिषद के कुल तीन जोनों में शिरोमणि अकाली दल 2 सीटों पर विजयी रहा और एक सीट पर कांग्रेस विजयी रही और  ब्लॉक समिति की कुल 25 सीटों पर कांग्रेस के 13 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की तो वहीं 11 सीटों पर अकाली दल का कब्जा रहा और एक सीट पर आजाद प्रत्याशी ने जीत हासिल की। उक्त सीटों में से जिला परिषद के जोन-3 की हॉट सीट जिस पर पूर्व चेयरपरसन सुखमनदीप कौर मान तथा मौजूदा प्रदेश स्पोक्समैन और ब्लॉक अध्यक्ष की धर्मपत्नी अनुराधा राणी के बीच कांटे की टक्कर थी। जिसमें पूर्व चेयरपरसन ने अनुराधा रानी को मात दी और दूसरी तरफ ब्लॉक समिति पर पूर्व वन मंत्री के बेटे हरप्रीत चुनाव मैदान में था जिसने अकाली दल के प्रवीन कुमार को मात दी। 
PunjabKesari

जानकारी अनुसार जोन नंबर-1 जिला परिषद के चुनावों में अकाली दल के बूड़ सिंह 782 मतों के साथ विजयी रहे हैं। जोन नंबर-2 से कांग्रेस की किरणा रानी 1756 मतों के साथ विजयी रही। इसी तरह जोन नंबर-3 से पूर्व चेयरपरसन सुखमनदीप कौर 973 मतों के साथ विजयी रही। जानकारी अनुसार ब्लॉक समिति के जोन-1 जलालाबाद रूरल से अकाली दल के प्रत्याशी गुरमीत सिंह 326 मतों से विजयी रहे। इसी तरह जोन नं-2 गुमानी वाला से आजाद प्रत्याशी सुभाष सिंह 497 मतों से विजयी रहे। जोन नं-3 प्रभात सिंह वाला से अकाली दल की प्रत्याशी परमजीत कौर 575 मतों से विजय रही। जोन-4 बघे के हिठाड़ से अकाली दल के प्रत्याशी राज सिंह 244 मतों के साथ विजयी रहे। जोन-5 जोधा भैणी से कांग्रेस की प्रकाश कौर 44 मतों से विजयी रही। इसी तरह जोन-6 सुखेरा बोदला से कांग्रेस के रत्न सिंह 95 मतों के साथ विजयी रहे। 
PunjabKesari
जोन नंबर-7 चक्क लमोचड़ से अकाली दल की प्रत्याशी राज राणी 85 मतों के साथ विजयी रही। इसी तरह जोन नंबर-8 से अकाली दल के फुम्मण सिंह 648 मतों के साथ विजयी रहे। जोन नंबर-9 मोहकम अराई से कांग्रेसी की ठाकरो बाई 265 मतों के साथ रही। जोन नंबर-10 चक्क बलोचां से कांग्रेस के अशोक कुमार 305 मतों के साथ रहे। जोन नंबर-11 ढाब खुशहाल जोईया से कांग्रेस की मनजीत कौर 216 मतों साथ रही। जोन नंबर-12 काठगढ़ से अकाली दल की कैलाश राणी 87 मतों के साथ रही। जोन नंबर-13 चक्क जानीसर से अकाली दल की बलजीत कौर 683 मतों के साथ विजयी रही। जोन नंबर-14 अकाली दल के रछपाल सिंह 20 मतों के साथ मतों के साथ रहे। 
PunjabKesari
जोन नंबर-15 खुड़ंज से कांग्रेस की रणजीत कौर 333 मतों के साथ रही। जोन नंबर-16 नुकेरिया जोन से सुरेन्द्र कौर 226 मतों के साथ रही। जोन नंबर-17 होज खास से कांग्रेस के सुनील सिंह 110 मतों के साथ रहे। जोन नंबर-18 लखेवाली जोन से कांग्रेस के अशोक कुमार 338 मतों के साथ रहे। जोन नंबर-19 मंडी लाधूका से कांग्रेस की प्रकाश कौर 249 मतों के साथ रही। जोन नंबर-20 लाधूका रूरल से कांग्रेस कुलवंत सिंह 3 मतों के साथ विजयी रहे।  जोन नंबर-21 भंबावट्टू से कांग्रेस की आशा राणी 801 मतों के साथ विजयी रहे। जोन नंबर-22 से चकक खीवा अकाली दल के रछपाल सिंह 35 मतों के साथ विजयी रहे।

जोन नंबर-23 -घुबाया अकाली दल की मनजीत कौर 406 मतों के साथ विजयी रहे। जोन नंबर-24 चक्क अराईयांवाला से 675 मतों के साथ अकाली दल सुरजीत सिंह बरनाला विजयी रहे। जोन नंबर-25 चक्क सोतरियां से कांग्रेस के हरप्रीत सिंह 716 मतों के साथ विजयी रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!