Edited By Kalash,Updated: 20 May, 2025 10:54 AM

भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है।
लुधियाना (विक्की): भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला प्रशासन और जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डी.बी.ई.ई.) द्वारा अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए मुफ्त लिखित और शारीरिक प्रशिक्षण की शुरुआत 19 मई से की गई है। यह कोचिंग जिले की हर तहसील में चयनित स्कूलों और संस्थानों में आयोजित की जा रही है।
विभाग के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास)-कम-सी.ई.ओ. अमरजीत बैस ने बताया कि जो कैंडिडेट्स वर्ष 2025 की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, केवल वही इस मुफ्त कोचिंग के पात्र होंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाकर वे भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का गौरव प्राप्त करें। कोचिंग प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से होगी। अमरजीत बैंस ने बताया कि किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक डी.बी.ई.ई. की हैल्पलाइन पर संपर्क करके और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
तहसीलवार कोचिंग सैंटर
- तहसील पायल : संत ईशर सिंह मैमोरियल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, राड़ा साहिब।
- तहसील लुधियाना (पूर्व): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल साहनेवाल, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मुंडियां कलां ।
- तहसील रायकोट : सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल किला रायपुर।
- तहसील लुधियाना (पश्चिम): स्कूल ऑफ एमीनैंस, बद्दोवाल।
- तहसील समराला : सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, माणकी।
- तहसील खन्ना : ए.एस. हाई स्कूल, सुरिंदर सिंह वालिया, ए.एस. कॉलेज खन्ना, शुक्ल पुरी।
- तहसील जगराओं : स.स.स. सिधवां कलां।
- ओपन टू ऑल सैंटर : सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पी.ए.यू. लुधियाना, सी-पाइट संस्थान।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here