Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2022 09:45 AM

लंडा ने हैप्पी को मरवाने के लिए 15 दिन पहले रंगदारी दी थी, जिसके बाद वह इटली से फ्रांस भाग गया था।
पैरिस: पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के इशारे पर पंजाब का माहौल बिगाडऩे वाले आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के बाद उसके साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संगेड़ा की भी हत्या की चर्चा है। बताया जा रहा है कि हैप्पी की 3 दिन पहले फ्रांस में हत्या की गई है। कनाडा में रहने वाले आतंकी लखबीर सिंह लंडा ने हैप्पी को मरवाने के लिए 15 दिन पहले रंगदारी दी थी, जिसके बाद वह इटली से फ्रांस भाग गया था।
फिरोजपुर जिले के थाना मक्खू के गांव बस्ती वाला निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संगेड़ा ने करीब 2 वर्ष पहले हरिके पत्तन निवासी सतपाल पाला बूह पर गोलियां चलाई थीं। इस मामले में थाना जीरा में हैप्पी संगेड़ा के खिलाफ इरादतन हत्या का मामला दर्ज है। इस हत्या के बाद हैप्पी संगेड़ा फर्जी पासपोर्ट पर इटली चला गया था। इटली में रहते हुए हैप्पी संगेड़ा ने अपना नैटवर्क कनाडा में रहते आतंकी लखबीर सिंह लंडा के साथ कायम कर लिया था। लखबीर सिंह लंडा की ओर से तरनतारन और पट्टी क्षेत्र के व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी लेने के लिए हैप्पी संगेड़ा को प्रयोग किया जाता था।
हैप्पी संगेड़ा तरनतारन जिले में जहां अपना नैटवर्क काफी मजबूत कर चुका था। लखबीर सिंह लंडा द्वारा हैप्पी संगेड़ा की हत्या करवाने के लिए 2 सप्ताह पहले ही साजिश रची गई थी, जिसका पता चलते ही हैप्पी संगेड़ा इटली से फ्रांस भाग गया था। वहां शुक्रवार को हैप्पी संगेड़ा की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। बता दें कि लखबीर सिंह लंडा व हैप्पी संगेड़ा आपस में करीबी दोस्त थे। लखबीर सिंह लंडा जब गैंगस्टर नहीं था तो हरिके पत्तन के स्टेडियम में दोनों एक साथ क्रिकेट खेलते थे।