Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Mar, 2025 09:38 PM

शम्भू बार्डर तथा खनौरी बार्डरों पर किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन बुधवार को पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया तथा पंजाब-हरियाणा शम्भू सरहद पर किसानों द्वारा बनाए आर.जी. प्लेटफार्म से पंखे भी हटा...
मोगा (गोपी राऊके) : शम्भू बार्डर तथा खनौरी बार्डरों पर किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन बुधवार को पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया तथा पंजाब-हरियाणा शम्भू सरहद पर किसानों द्वारा बनाए आर.जी. प्लेटफार्म से पंखे भी हटा दिए गए हैं।
इसी के तहत गुस्से में आए किसानों द्वारा डी.सी. दफ्तर के आगे धरने लगाने की घोषणा की गई थी तथा वीरवार को किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश नेता गुरदेव सिंह शाह वाला, रणबीर सिंह राणा की अगुवाई में जिले के गांव तलवंडी भंगेरियां में किसानों द्वारा इकट्ठ करके डी.सी. दफ्तर के आगे धरना लगाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वहां पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को रोक लिया।
इस मौके पुलिस व किसानों में टकराव इतना बना कि किसानों की जिद्द थी कि वह डी.सी. दफ्तर का घेराव करेंगे, लेकिन पुलिस किसानों को आगे नहीं बढ़ने दे रही थी। इस दौरान किसानों तथा पुलिस के बीच जबदस्त धक्कामुक्की हुई, जिस दौरान कई किसानों की पगड़ियां भी उतर गई थी।