बिना रूट परमिट व दस्तावेजों की बसों पर जारी रहेगी कार्रवाई: CM

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 12:15 AM

action will continue without root permits and buses of documents cm

बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने सदन का ध्यान राज्य की......

चंडीगढ़(रमनजीत): बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने सदन का ध्यान राज्य की सड़कों पर अवैध रूप से चलाई जा रही बसों की ओर खींचते हुए कहा कि इससे न सिर्फ सरकारी खजाने को ही नुक्सान हो रहा है बल्कि वैध सरकारी व प्राइवेट बसों को भी राजस्व का नुक्सान हो रहा है। 

हाल ही में विजीलैंस विभाग द्वारा की गई चैकिंग में राज्यभर में सैंकड़ों बसें बिना रूट परमिट, रजिस्ट्रेशन और टैक्स अदा किए चलती पकड़ी गई हैं। ऐसे में संबंधित विभाग के मंत्री को सदन में बयान देना चाहिए कि सरकारी खजाने की इस तरीके से हो रही लूट को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। 

नागरा के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सदन को बताया कि राज्य में बिना रूट परमिट, टैक्स अदायगी या रजिस्ट्रेशन के बिना ही सड़क पर चलने वाली प्राइवेट बसों की शिकायतें मिलने के बाद ही ट्रांसपोर्ट विभाग व विजीलैंस विभाग को सांझा एक्शन लेने को कहा गया था। 1 से 14 जून को हुई इस कार्रवाई के दौरान राज्यभर में 401 बसें नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं जिनके खिलाफ नियम-कानून के तहत कार्रवाई की गई है व कुछ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!