Edited By Vatika,Updated: 23 Jun, 2023 09:51 AM

हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो सकी है, फिलहाल जांच जारी है।
लांबड़ा(वरिंदर): थाना लांबड़ा के अधीन गांव सिंघां नजदीक जालंधर-नकोदर हाईवे पर आज एक टैंकर ने 2 ट्रक ड्राइवरों को अपनी चपेट में लिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। दरअसल, 2 ट्रकों के ड्राइवर एर पंचर हुए ट्रक का जैक लगा कर टायर बदल रहे थे तो पीछे से आए एक तेज रफ्तार टैंकर द्वारा इन्हें बुरी तरह से कुचल दिया गया। दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि ट्रकों के परखच्चे तक उड़ गए। मृतकों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो सकी है, फिलहाल जांच जारी है।