रिश्तेदार की मौत पर जा रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा, 2 की मौत

Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2023 09:01 AM

accident 2 died

घटना में 2 लोगों की मौत हो गई।

ममदोट/तलवंडी साबो (हेमन, धवन, मुनीश): काठगढ़ व आस-पास के गांवों से इकट्ठा होकर गांव सिंधवां बेट रिश्तेदार की मौत पर जा रहे लोगों से भरी महिंद्रा जीप लक्खो के बहराम के बस स्टैंड के समीप बेकाबू होकर पलट गई। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। 

जीप में सवार अन्य 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको मैडीकल कॉलेज फरीदकोट में रैफर किया गया है व बाकी अन्य का इलाज फिरोजपुर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना का पता चलते ही थाना लक्खो के बहराम की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलैंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा तथा कार्रवाई शुरू की। उधर, फिरोजपुर जिले के गुरु हरसहाय कस्बे के पास के तल्लेवाल गांव के श्रद्धालु तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेकने के लिए एक स्कूल वैन में आए थे। दर्शन कर लौटते समय वैन के बठिंडा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि घायलों को सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में भर्ती कराया गया है।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!