Edited By Urmila,Updated: 25 Jan, 2025 01:51 PM
मलोट के एक धार्मिक स्थल पर झूले में बाल फंसने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। इस संबंध में घायल लड़की को मलोट के सरकारी अस्पताल में लाया गया।
मलोट : मलोट के एक धार्मिक स्थल पर झूले में बाल फंसने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। इस संबंध में घायल लड़की को मलोट के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बठिंडा मेडिकल कॉलज रैफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पटेल नगर में एक गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक मेला चल रहा था। इस मेले में अन्य दुकानों के अलावा झूले लेने के लिए चांदोल झूले भी लगाए गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि झूला झूलने के दौरान बच्ची बार-बार खड़ी हो जाती थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
डॉ. विकास बंसल ने बताया कि झूले में बाल फंसने से यह हादसा हुआ, जिससे उसके चेहरे और सिर की सारी त्वचा उड़ गई। जिसके चलते उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल रैफर कर दिया है ताकि समय पर इलाज हो सके। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here