Edited By Urmila,Updated: 23 Aug, 2023 10:40 AM

उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है।
सिधवां बेट (चहल): गत 29 जुलाई को फिरोजपुर के गांव गजनीवाला नजदीक सतलुज दरिया में अचानक बह कर पाकिस्तान पहुंचे हरविंदर सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी परजीयां बिहारीपुर (लुधियाना) व रतनपाल पुत्र महिंदर सिंह निवासी खैहिरा मुस्तरका थाना मेहतपुर (जालंधर) के मामले में नया मोड़ आया है। अब इन नौजवानों का नाम ड्रग और हथियारों की तस्करी के रूप में सामने आया है।
पाकिस्तानी पुलिस ने 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच ड्रग और हथियार तस्करी के आरोप में सीमा के पास से जिन 6 पंजाबी नौजजवानों को पकड़ने का दावा किया है, उनमें इन दोनों अपराधियों के नाम भी शामिल हैं। यह खबर मिलने के बाद गांव और परिवार में शोक का माहौल है। पीड़ित की पत्नी सिकंदर कौर और परिजनों का कहना है कि हरविंदर कभी फिरोजपुर की तरफ गया ही नहीं तो फिर वह इस धंधे में कैसे शामिल हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को भारतीय सेना द्वारा भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान ने उनके नौजवानों को झूठा फंसाया है।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे इस मामले की पड़ताल करके उनके बेकसूर नौजवानों को भारत के लेकर आएं। इस समय गांव परजियां बिहारीपुर के सरपंच जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने हरविंदर और रतनपाल को पाकिस्तान रेजर्स द्वारा ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के संदेह में गिरफ्तार कर जेल भेज देने की पुष्टि की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here