Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Feb, 2025 11:18 PM
इस बात को लेकर शहर में चर्चा है कि पुलिस ने अफीम की रिकवरी एक पार्षद के बेटे के आफिॅस से की है
लुधियाना (ऋषि) : एक्टिवा सवार 2 नशा तस्कर चौकी जगतपुरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। पुलिस ने दोनों के पास से 500 ग्राम अफीम बरामद कर थाना हैबोवाल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।
एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर मधुबाला के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह निवासी बलोके और कर्ण कुमार निवासी सलेम टाबरी के रुप में हुई है। चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुखविंदर की पुलिस पार्टी ने जस्सियां इलाके से रविवार को सूचना के आधार पर दबोचा है। आरंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों प्राइवेट बैंक में रिकवरी का काम करते है। सोमवार को दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
पार्षद के बेटे के आफिॅस से रिकवरी की चर्चा
इस बात को लेकर शहर में चर्चा है कि पुलिस ने अफीम की रिकवरी एक पार्षद के बेटे के आफिॅस से की है,लेकिन पुलिस ने इस बात से इंकार किया है। सूत्रों की मानें तो पार्षद की मदद के लिए नेता भी आगे आया,जिस कारण पुलिस ने चुप्पी साध ली।