पंजाब के शहरों में 40 फीसदी Couple IVF करवाने के लिए मजबूर, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Vatika,Updated: 08 Mar, 2024 02:51 PM

40 percent couples are forced to undergo ivf

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने प्रदूषित पर्यावरण पर गहरी चिंता जताई।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने प्रदूषित पर्यावरण पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण से मेंढक, तितली, छिपकली आदि गायब हो गए हैं और ये सब पर्यावरण में फैले विषैले तत्वों के कारण हुआ है।

यह भी पढ़ेंः Govt Job Alert : सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए अच्छी खबर, जल्द करें Apply...     

उन्होंने कहा कि पंजाब में लगभग सभी IVF सेंटर भरे हुए हैं, जिसमें महिलाओं की कोई गलती नहीं है, लेकिन हमारा माहौल ऐसा हो गया है।  उन्होंने कहा कि शहर के  40 फीसदी Couples को आई.वी.एफ. करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है क्योंकि अपने आप बच्चा नहीं होता है और उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।

दरअसल, कल पंजाब विधानसभा में अकाली विधायक डॉ. सुखविन्द्र सुखी द्वारा गंदे पर्यावरण को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह चर्चा कर रहे थे। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने कहा था कि राज्य सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसमें सरकारी शिक्षण संस्थानों में सोलर पैनल लगाना, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना और औद्योगिक प्रदूषण पर अंकुश लगाना शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!