पाखंडी बाबे बन कर लोगों को ठगने वाले 3 नौसरबाज गिरफ्तार

Edited By Urmila,Updated: 10 Mar, 2024 04:01 PM

3 sailors who cheated people by posing as hypocrites arrested

शहर में बुजुर्ग महिलाएं और भोले-भाले लोगों को पाखंडी बाबे बन कर ठगने वाले 3 नौसरबाजों को कोतवाली पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरजिन्दर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया है।

पटियाला : शहर में बुजुर्ग महिलाएं और भोले-भाले लोगों को पाखंडी बाबे बन कर ठगने वाले 3 नौसरबाजों को कोतवाली पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरजिन्दर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इस संबंधी इंस्पैक्टर एस.एच.ओ. ढिल्लों ने बताया कि इस मामले में लाडी बाबा, भूषण, अम्बों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों तरनतारन के रहने वाले हैं और अब तक 7 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस मामले में कुछ दिन पहले शहर के अनारदाना चौक में इस गिरोह का शिकार हुए ओम गोपाल निवासी संजय कालोनी की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में फिर होगी ओलावृष्टि व आएगा तूफान! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ओम गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह अनारदाना चौंक पटियाला के पास जा रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति जिसने साधुओं जैसे कपड़े पहने हुए थे, उसको रोक कर रास्ता पूछने लग पड़ा। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति और महिला आए और वह बाबे जैसे व्यक्ति को माथा टेकने लगे। इसी दौरान वह व्यक्ति और बाबा शिकायतकर्ता को साइड पर ले गए और उसको बातों में लगा कर उसका सोने का कड़ा और अंगूठी उतरवा कर एक रुमाल में रख लिया और मंत्र आदि मार कर रुमाल उसको वापिस कर दिया और उसको कहा कि रुमाल को घर जा कर खोले और जब शिकायतकर्ता ने थोड़ी दूर जा कर रुमाल खोला तो उसमें से पत्थर निकले। इस के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद के साथ जब जांच शुरू की तो तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!