Edited By Kalash,Updated: 04 Mar, 2025 04:23 PM

मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
श्री मुक्तसर साहिब : ऑनलाइन गेम में निवेश करवा कर अच्छा प्रॉफिट दिलाने का झांसा देकर मुक्तसर के एक व्यक्ति के साथ दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर यू.एस.ए. की गेमिंग कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मुक्तसर के बूड़ागुज्जर रोड स्थित रेनू पैलेस वाली गली नंबर 1 के निवासी विनोद कुमार पुत्र सतपाल ने बताया कि वे ऑनलाइन गेमिंग कंपनी एनएटजी के झांसे में आ गया और अपना करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा ठगी में गंवा बैठा। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर ऑनलाइन क्रिकेट गेम प्लेयिंग कंपनी एनएटजी के एमडी कम डायरेक्टर व मालिक के अलावा मुंबई के रहने वाले नाविद नामक एजेंट तथा बैंक अकाउंट होल्डर भूमि वासी जयपुर (राजस्थान) व अन्य के खिलाफ उसे गुमराह कर आनलाइन गेम में इनवेस्ट करवा दो करोड़ की ठगी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here