अकाल तख्त: शिकायतों के निपटारे के लिए 11 सदस्यीय सलाहकार सब-कमेटी गठित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Sep, 2017 11:09 PM

11 member advisory sub committee constituted to resolve complaints

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार...

पटियाला(जोसन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की तरफ से मिले आदेशों के मुताबिक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अकाल तख्त पर विचाराधीन मसलों और शिकायतों के हल के लिए 11 सदस्यीय सलाहकार सब-कमेटी गठित करने का ऐलान किया है। 

प्रो. बडूंगर ने बताया कि 11 सदस्यीय कमेटी की पहली मीटिंग पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा इंस्टीच्यूट आफ एडवांस स्टडीज इन सिखीज्म बहादुरगढ़ में 13 सितम्बर को प्रात: 11 बजे होगी। पंथक मसलों की रिपोर्ट सब-कमेटी अकाल तख्त को भेजेगी। 

प्रो. बडूंगर ने बताया कि गठित की गई कमेटी में डा. गुरनेक सिंह, प्रोफैसर (रिटायर्ड) पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, प्रिं. बीबी प्रभजोत कौर, डा. परमवीर सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डा. मलकिन्द्र कौर प्रोफैसर श्री गुरु ग्रंथ साहिब अध्ययन विभाग पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, डा. इंद्रजीत सिंह, डा. अमरजीत सिंह श्री गुरु ग्रंथ साहिब अध्ययन केंद्र श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, डा. हरजीत सिंह असिस्टैंट प्रोफैसर रिलीजन गुरमति कालेज पटियाला, डा. जसवंत सिंह असिस्टैंट प्रोफैसर रिलीजन पंजाबी यूनिवर्सिटी कालेज ढिलवां जिला बरनाला, राजदविन्द्र सिंह एडिटर सचखंड पत्र श्री हजूर साहिब नांदेड़ साहिब, भगवान सिंह जौहल, डा. सर्बजीत सिंह प्रोफैसर कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना, सुखदेव सिंह भूरा कोहना अतिरिक्त सचिव धर्म प्रचार कमेटी को शामिल किया गया है। 

इस मौके पर बुड्ढा दल के निहंग प्रमुख बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, हैड ग्रंथी प्रणाम सिंह, एस.जी.पी.सी. मैंबर जत्थेदार जरनैल सिंह करतारपुर, सुरजीत सिंह अबलोवाल, निजी सहायक भगवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!