बेखबर प्रशासन, नगर निगम के पास से निकलती जैकब ड्रेन बनी नशेड़ियों और चोरों का अड्डा

Edited By Urmila,Updated: 22 Jan, 2024 03:56 PM

jacob drain coming from near municipal corporation became a den

इसके किनारों पर जंगली झाड़ियां बूटियों ने अपना कब्जा किया हुआ है, जिस कारण यह शहर निवासियों के लिए एक श्राप बनी हुई है।

पटियाला : पटियाला शहर को सुंदर बनाने के लिए पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार समय पटियाला शहर के बीच में से गुजरती जैकब ड्रेन को किसी समय पर ड्रेनेज विभाग की तरफ से इस पर छत्त डालकर सनौरी अड्डे से लेकर ढिल्लों कालोनी तक पक्का और अंडर ग्राऊंड करके सूलर तक इसको पक्का करने उपरांत इसके किनारों के दोनों तरफ लोहे की जाली लगाई गई थी परन्तु आजकल पटियाला नगर निगम की बिल्डिंग के बिल्कुल साथ से गुजरती इस जैकब ड्रेन ने एक जंगल का रूप धारण किया हुआ है। इसके किनारों पर जंगली झाड़ियां बूटियों ने अपना कब्जा किया हुआ है, जिस कारण यह शहर निवासियों के लिए एक श्राप बनी हुई है।

इस ड्रेन की विभाग की तरफ से बनाने के बाद कभी भी सुध नहीं ली गई, जिस कारण सफाई न कराने, इसमें से गुजरते शहर के सीवरेज के गंदे और प्रदूषित पानी और इसमें फैली गंदगी के कारण जहां ड्रेन ढिल्लों कालोनी, मोतीबाग कालोनी, न्यू मोती बाग कालोनी, दारू कुटिया के अलावा सूलर कालोनी के निवासियों के लिए एक बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है, वहां लोगों में बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। इस मामले के संबंध में जब ड्रेनेज विभाग के उच्च अधिकारियों का पक्ष जानना चाहा तो किसी भी अधिकारी के साथ संपर्क नहीं हो सका। अब समय ही बताएगा कि ऊंठ किस करवट की तरफ बैठता है।

जंगली बुट्टी, जंगली झाड़ियां और नशेड़ियों का बना अड्डा

इस समय पर हालात यह हैं कि इस ड्रेन के अंदर पैदा हुआ जंगली घास बूटी, जंगली झाड़ियां नशेड़ियों और चोरों का अड्डा बन चुके हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस ड्रेन के बिल्कुल नजदीक 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के चरण छोह प्राप्त ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब सुशोभित हैं। इस क्षेत्र में ड्रेन में से गुजरते गंदे पानी के कारण फैली बदबू का बुरा प्रभाव गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ रहा है। हालात यह हैं कि बदबू से बचने के लिए श्रद्धालुओं और कालोनी वासियों को गुरुद्वारा साहिब और अपने घरों को आने जाने के समय पर अपना नाक कपड़े के साथ ढक कर जाना पड़ता है, जिसकी तरफ प्रशासन को जल्द ध्यान देना चाहिए।

मोतीबाग कालोनी रैजीडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान नवजोत वालिया, बलजीत सिंह थिंद, इन्द्रजीत सिंह और अमनदीप सिंह ने बताया कि यह मामला उनकी तरफ से कई बार संबंधित विभाग और सरकार के उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद भी इसकी सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया और परनाला वहां का वहां ही है। उन्होंने बताया कि लगभग पिछले 2 ढाई साल से इसकी कोई सफाई नहीं हुई, जिस कारण यह खतरनाक जंगल का रूप धारण करके बैठी है।

समाज विरोधी बुरे अनसर जुआरी, शराबी आदि इसमें अपना ठिकाना बनाकर बैठे हैं। आज कल ड्रेनेज विभाग के मंत्री भी इसी जिले के साथ संबंधित हैं, शायद कभी उन्होंने भी इसकी ओर कोई ध्यान देने की जहमत नहीं समझी। इन कालोनी के निवासियों ने सरकार को इस मामले को पहल के आधार पर हल करने और विशेष कर ध्यान दे कर इसकी साफ सफाई करवाने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!