Edited By bharti,Updated: 25 Sep, 2018 01:46 PM

पिछले 3 दिनों से पड़ रही भारी वर्षा का असर आज तहसील काम्प्लैक्स में स्थित कानूनगो ...
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): पिछले 3 दिनों से पड़ रही भारी वर्षा का असर आज तहसील काम्प्लैक्स में स्थित कानूनगो कार्यालय में उस समय देखने को मिला जब इस बरसात के कारण उक्त कार्यालय की छत टपकनी शुरू हो गई, जिसके कारण जहां कार्यालय में बैठे स्टाफ को भारी कठिनाई पेश आई वहीं अपने काम करवाने के लिए कानूनगो कार्यालय में आए लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग द्वारा लोगों को भले ही इस वर्षा बारे पहले ही अवगत करवा दिया गया था पर लोग फिर भी अपने काम करवाने कार्यालय पहुंचे थे। कानूनगो कार्यालय में आए लोगों ने कहा कि प्रशासन को अपने ऐसे खराब हालात वाले कार्यालयों के नवीनीकरण की तरफ तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंधी तहसीलदार सुरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारियों को इसकी मुरम्मत करने के लिए कह दिया है तथा दीवाली के बाद इसका बढिय़ा तरीके से नवीनीकरण करवा दिया जाएगा।