पंजाब स्टूडैंट यूनियन ने किया डी.सी. दफ्तर का घेराव

Edited By bharti,Updated: 12 Oct, 2018 11:39 AM

punjab student union d c occupation of office

पंजाब सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत दलित विद्यार्थियों  की करीब...

नवांशहर (स.ह., मनोरंजन): पंजाब सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत दलित विद्यार्थियों  की करीब 1600 करोड़ रुपए की राशि रिलीज करने की मांग को लेकर आज पंजाब स्टूडैंट यूनियन के विद्यार्थियों ने डी.सी. दफ्तर का घेराव कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इससे पूर्व राहों रोड पर स्थित आर.के. आर्य कालेज में विद्यार्थियों  की एकत्रता की गई, जिसके उपरांत विद्यार्थियों  ने डी.सी. दफ्तर के गेट तक रोष मार्च निकाला। रोष धरने के उपरान्त विद्यार्थियों  के वफद ने जिला प्रशासन की मार्फत पंजाब सरकार को मांग-पत्र भी भेजा। 

इस अवसर पर दोआबा जोन के प्रधान बलजीत धर्मकोट तथा जिला प्रधान बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत दलित विद्यार्थियों  की फीस का 1600 करोड़ रुपए कालेजों को जारी नहीं कर रही है जिसके चलते विद्यार्थियों को कालेजों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान विद्यार्थियों  के हितों वाली स्कीमों को लागू करने तथा पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत आने वाली समस्याओं को दूर करने का वायदा किया गया था, परन्तु इस वायदे को पूरा करने में सरकार बुरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि फीसें जमा न होने के चलते दलित विद्यार्थियों  के रोल नंबर रोके जा रहे हैं, कालेज में उपस्थिति कम दर्ज करने तथा असैसमैंट कम भरने की धमकियां मिल रही हैं।

क्या हैं मांगें 
पोस्ट मैट्रिक स्कीम के तहत मिलने वाली समूची राशि जल्द रिलीज की जाए, मैनीफैस्टों वायदे के तहत अढ़ाई लाख से कम आय वाले परिवारों के सभी वर्गों की लड़कियों की शिक्षा को पूर्णता नि:शुल्क किया जाए, पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में रोष प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों  की मांगों को मंजूर किया जाए तथा विद्यार्थियों  से पी.टी.ए. फंड लेना बंद किया जाए व अध्यापकों को रैगुलर कर खजाने से वेतन दिया जाए। इस अवसर पर गुरिन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, दीपिका, हरप्रीत कौर, दिलजीत सिंह, गुरजोत सिंह व रमनदीप आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!