स्कूल व आंगनबाड़ी सैंटर से सिलैंडर चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

Edited By swetha,Updated: 11 Feb, 2020 11:05 AM

polcie arrest thieve

समीपवर्ती गांव उस्मानपुर में स्थित प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी सैंटर से 2 गैस सिलैंडर चोरी करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 1 सिलैंडर सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

राहों(प्रभाकर): समीपवर्ती गांव उस्मानपुर में स्थित प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी सैंटर से 2 गैस सिलैंडर चोरी करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 1 सिलैंडर सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है। 

इस संबंधी थाना राहों के एस.एच.ओ. सुभाष बाठ ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में उस्मानपुर के प्राइमरी स्कूल की हैड टीचर परमजीत कौर पत्नी किशन लाल ने बताया कि सुबह 9 बजे जब वह तथा समूह अध्यापक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूल में मिड-डे मील के लिए बनाई रसोई का दरवाजा खुला हुआ था तथा उसमें पड़ा एच.पी. का गैस सिलैंडर गायब था। उक्त स्कूल के साथ ही एक आंगनबाड़ी सैंटर है जिसमें से भी एक सिलैंडर गायब है जिनकी उन्होंने अपने तौर पर तलाशी की तो उन्हें पता चला कि इंद्रजीत सिंह उर्फ जोता पुत्र बलजीत सिंह, मलकीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह व अजय देवगन उर्फ बिट्टा पुत्र मोहन लाल तीनों निवासी उस्मानपुर ने उक्त सिलैंडर चोरी किए हैं। उन्होंने उक्त तीनों के खिलाफ कानून तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की। एस.एच.ओ. ने बताया कि हैड टीचर के बयानों पर उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इंद्रजीत व मलकीत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से जज के आदेशों पर उन्हें जेल भेजा गया जबकि तीसरे चोर अजय की तलाश जारी है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!