धान और मक्की की फसल बुरी तरह प्रभावित

Edited By bharti,Updated: 25 Sep, 2018 01:35 PM

paddy and maize crops badly affected

पिछले 3 दिनों से रूपनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही भारी वर्षा से किसानों की फसलें प्रभावित हो गई हैं। इस ...

रूपनगर (विजय): पिछले 3 दिनों से रूपनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में पड़ रही भारी वर्षा से किसानों की फसलें प्रभावित हो गई हैं। इस संबंधी इलाका सुधार कमेटी सर्कल लोधीमाजरा के प्रधान निर्मल सिंह लोधीमाजरा, राजेन्द्र सिंह राजू, जसविन्द्र सिंह, हरचरण सिंह, मनदीप सिंह, मास्टर अवतार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि इस समय प्रदेश भर में ज्यादातर धान की फसल तैयार हो चुकी है परंतु दूसरी तरफ पिछले तीन दिनों से भारी वर्षा से आसपास के क्षेत्र में धान की फसल बिछ गई है। धान वाले खेतों में वर्षा का पानी भारी मात्रा में भर चुका है तथा हवा चलने से धान की फसल बिछ गई है, जिससे किसानों का आर्थिक  नुक्सान हो गया है और इससे फसल की पैदावार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वहींपहले से ही मंदी की मार झेल रहे किसानों पर यह किसी आपदा से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि जमीन पर बिछी धान की फसल की कटाई में काफी समय व खर्च लगता है। उन्होंने बताया कि धान के अलावा मक्की की फसल का भी काफी नुक्सान हुआ है। मक्की के टांडे गिरने से इसके दानों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की कि फसली नुक्सान के चलते पीड़ित किसानों को योग्य मुआवजा प्रदान किया जाए।  चारे को लेकर भी पशु पालक परेशानी में :किसान नेताओं ने बताया कि जहां वर्षा के साथ विभिन्न फसलों का नुक्सान हुआ है वहीं चारे की फसल का नुक्सान होने से व खेतों में पानी जमा होने से पशुपालकों को चारा काटने को लेकर समस्याएं बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि पशुओं हेतु चारा न मिलने से उनके बेजुबान पशु भी वर्षा के कोप काशिकार हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!