Edited By Kalash,Updated: 18 Dec, 2024 06:10 PM
बलाचौर-रूपनगर नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास टायर फटने से एक कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी सड़क पर पलट गई।
नवांशहर/काठगढ़ : बलाचौर-रूपनगर नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास टायर फटने से एक कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी सड़क पर पलट गई। राहत की बात रही कि कार में सवार पति-पत्नी को केवल मामूली चोटे आईं तथा गंभीर क्षति से बचाव हुआ।
जानकारी देते हुए एस.एस.एफ. टीम के प्रभारी ए.एस.आई. कुलवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस हादसे की सूचना मिली तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि एक आई-20 कार जिसे रविकांत पुत्र राज कुमार निवासी मोहाली चला रहा था तथा अपनी पत्नी के साथ जालंधर से मोहाली जा रहा था कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबे के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार पति-पत्नी को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे बाल-बाल बच गए, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एस.एस.एफ. टीम ने पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार दिया और नैशनल हाईवे की रिकवरी वैन की मदद से ट्रैफिक को सुविधाजनक बनाने के लिए कार को सड़क से दूर ले जाया गया और घटना की सूचना कंट्रोल रूम नवांशहर और संबंधित पुलिस स्टेशन को दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here