Jalandhar Bypoll: Voting समाप्त, जालंधर में इतने फीसदी हुई Vote

Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2023 07:04 PM

punjab jalandhar lok sabha election voting today

अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पंजाब को दी गारंटी पूरी कर रहे हैं, सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जा रहे

पंजाब डेस्कः जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई है। शाम 6 बजे तक 52.5 फीसदी वोटिंग रिकार्ड की गई है। इस सीट पर जहां आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत के लिए ताकत झोंक दी है।

 

Live Update

  • सुबह से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक समाप्त हो गई है। करतारपुर- 54.6%, नकोदर- 53.6%, शाहकोट- 54.9%, जालंधर कैंट- 47.6%, आदमपुर- 52.3%, फिल्लौर- 54.4%, जालंधर सेंटर- 47.2%, जालंधर साऊथ- 53.5%, जालंधर नार्थ- 53.3%, जालंधर वेस्ट- 54% फीसदी वोट हुई
  •  वोट डालने में अब आधा घंटा रह गया है, जो लोग लाइन में लगे हुए  सिर्फ वही वोट डाल सकते हैं।
  • आजाद उम्मीदवार नीटू शटरावालां ने जनता से उसे ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील और कहा 16 नंबर बटन ऑटो रिक्शा के चिन्ह पर वोट डालकर..  गुस्सा निकाल दो, चाहे टूट जाएं बटन

PunjabKesari

 

  • देहाती इलाकों में नजर आया लोगों में भारी उत्साह

PunjabKesari

 

  • नकोदर से विधायिका इंद्रजीत कौर मान ने डाला वोट 

PunjabKesari

  • शाहकोट के गांव रुवेला में  AAP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

jalandhar by poll

  • जालंधर नार्थ हलके में कांग्रेसी वर्करों ने लगाए लगाए बूथ केप्चरिंग के आरोप 

PunjabKesari

  • आदमपुर के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने किया अपने वोट का इस्तेमाल
  • आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक 16 फीसदी वोट डाले.

PunjabKesari

  • हलका शाहकोट का गांव सांघोवाल का बूथ पड़ा सुनसान

PunjabKesari

  • देश के प्रति अपना फर्ज निभाने पहुंचा दिव्यांग बुजुर्ग

PunjabKesari

  • वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग मतदाताओं को Polling Station पर प्रमाण पत्र देकर किया जा रहा सम्मानित 

PunjabKesari

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया ने डाला वोट

PunjabKesari

  • नकोदर हलके के Polling Station पर लोगों का उत्साह दिखा कम, सुनसान नजर आए बूथ

PunjabKesari

  • आदमपुर हलके में सुबह 10 बजे तक 10% हुआ मतदान

PunjabKesari

  • गुब्बारों से सजाया गया पोलिंग बूथ और बाहर मतदाताओं के लिए बनाया Selfie Point

PunjabKesari

  • CM मान ने जालंधर के लोगों से  Tweet कर की अपील
  • PunjabKesari
  • AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू ने पत्नी संग डाला वोट

PunjabKesari

  • कांग्रेस नेता परगट सिंह ने डाला वोट

congress leader pargat singh voted

  • राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल ने डाला वोट

PunjabKesari

  • लोहियां में बूथ नंबर-32 में वोटिंग मशीन खराब होने के कारण कुछ देर से शुरू हुआ मतदान

aap candidate sushil kumar rinku casts his vote

  • वोट डालने पहुंचे  AAP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 
    AAP  उम्मीदवार सुशील रिंकू जालंधर वेस्ट में वोट डालने पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को तसल्ली है कि अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पंजाब को दी गारंटी पूरी कर रहे हैं, सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक बनने शुरू हो गए हैं। सरकार ने एक साल में दमदार तरीके से काम किया है।​​​​ साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा करते कहा कि आप का किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं।

PunjabKesari

  • कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी फिल्लौर में मतदान करेंगी, जिसके लिए वह जालंधर से रवाना हो चुकी हैं।
  • अकाली उम्मीदवार डॉ. सुखविंदर सुक्खी और  BJP उम्मीदवार इंदर इकबाल अटवाल की वोट जालंधर में नहीं है, जिस कारण वे खुद को वोट नहीं दे पाएंगे।

 

9 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 1972 मतदान केंद्र
16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1621800 मतदाताओं में 844904 पुरुष और 776855 महिला मतदाताओं के अलावा 41 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल है। लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कमिश्नरेट पुलिस की सीमा और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए लगभग 8000 पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है।

बता दें कि कांग्रेस के सांसद  संतोख  सिंह  चौधरी  के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित)  सीट  खाली  हो  गई थी। इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह मैदान में हैं। अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!