PMT में कपूरथला की नवजोत कौर ने मारी बाजी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jul, 2017 08:55 AM

pmt result out  punjabi girl navjot kaur is pmt topper

बाबा फरीद यूनिवॢसटी आफ हैल्थ साइंसिज की तरफ से नॄसग कालेजों में बी.एससी. नॄसग के दाखिलों के लिए ली गई परीक्षा पी.पी.एम.ई.टी. का देर शाम नतीजा घोषित कर दिया गया

फरीदकोट (हाली): बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंसिज की तरफ से नर्सिंग कालेजों में बी.एससी. नर्सिग के दाखिलों के लिए ली गई परीक्षा पी.पी.एम.ई.टी. का देर शाम नतीजा घोषित कर दिया गया और इसमें पहला स्थान कपूरथला की नवजोत कौर ने 800 अंकों में से 684 अंक लेकर हासिल किया जबकि 624 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तरनतारन की उपकार कौर रही। इसी तरह 624 अंकों के साथ ढिलवां की हरजोत कौर भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के वक्ता ने दी।

 

जानकारी के अनुसार पंजाब के 109 नॄसग कालेजों की 4350 सीटें भरने के लिए दाखिला परीक्षा ली गई थी और इस परीक्षा के लिए 3804 परीक्षार्थियों ने अर्जियां दी थीं परंतु परीक्षा देने के लिए सिर्फ 3459 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए और 345 परीक्षार्थी गैर-हाजिर रहे। फरीदकोट और कोटकपूरा में 16 अलग-अलग सैंटर बनाकर ली गई इस परीक्षा में से पास होने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवार को 35 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 30 प्रतिशत अंक लेने जरूरी थे। 

 

परीक्षा वाले दिन ही रात को घोषित किए गए नतीजों के अनुसार 1596 उम्मीदवार ही पास हुए जिन में 1214 उम्मीदवार जनरल श्रेणी, 230 उम्मीदवार अनुसूचित जाति और 152 उम्मीदवार पिछड़ी श्रेणी के हैं। अलग-अलग नॄसग कालेजों में दाखिले की बात करें तो पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या कालेजों की सीटों के मुकाबले आधी ही है। इसलिए कालेजों के प्रबंधकों को चिंता सताने लगी है कि वह अपनी सीटों को कैसे भरेंगे। बाबा फरीद यूनिवॢसटी के उप-कुलपति डा. राज बहादुर ने कहा कि नतीजों का ऐलान करने के बाद अलग-अलग कालेजों में विद्यार्थी भेजने के लिए जल्द ही काऊंसलिंग शुरू करवाई जाएगी।

 

कालेज प्रबंधकों की चिंता

नॄसग कालेज चला रहे प्रबंधकों को चिंता सता रही है कि अगर नॄसग के दाखिलों के लिए उम्मीदवार ही 1596 पास हुए हैं तो वह अपनी 4350 सीटें कैसे भरेंगे। नॄसग कालेज मालिक एसोसिएशन के नेता डा. मनजीत सिंह ढिल्लों और पुनीत इंद्र बावा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से ऐसी स्थिति ही बन रही है जिस कारण कालेज आॢथक मंदी का शिकार हो रहे हैं और कालेजों को 

 

ताले लगाने वाली स्थिति बन रही है कालेज प्रबंधकों की मांग

कालेज प्रबंधक एसोसिएशन के नेताओं ने मांग की है कि पिछले साल की तरह इस बार भी दाखिलों के लिए यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को राहत दे और मैरिट, दाखिला परीक्षा में प्राप्त और 10+2 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह काऊंसलिंग के समय प्राथमिकता परीक्षा पास उम्मीदवार को दी जाए और उसके बाद पंजाब के विद्यार्थी और फिर पंजाब से बाहर वाले विद्यार्थियों को दाखिले देने की प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!