सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने पर बवाल! SGPC ने केंद्र से की ये मांग

Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2023 08:00 AM

new york police prevented sikh soldier from growing beard

एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है ।

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमेरिका में भारतीय राजनयिक को पत्र लिखकर न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट (एनवाईपीडी) द्वारा एक सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने के कथित फैसले पर आपत्ति जताई है। दरअसल, उक्त घटना के बाद सिख संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  

इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने नियमों की कड़ी आलोचना की और कहा कि अमेरिका के सर्वांगीण विकास में सिखों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस संबंध में जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करनी चाहिए। 

एसजीपीसी ने इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हस्तक्षेप की मांग भी की है। उधर, न्यूयॉर्क पुलिस ने दाढ़ी रखने पर रोक लगाने के पक्ष में दलीलें देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया।  सिख सैनिक अपनी दाढ़ी के कारण मास्क नहीं पहन पाएंगे, जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है। उनका कहना है कि हम उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!