Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2023 08:12 AM

मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।
फिरोजपुर: माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल विभाग नई दिल्ली से कटड़ा के मध्य 19-20 मई को 4 स्पैशल रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है।
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली से 19 व 20 मई रात 11.15 बजे रवाना हो सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, ऊधमपुर से होते हुए अगले दिन दोपहर 11.25 बजे कटड़ा पहुंचेगी। यहां से वापसी के लिए 20 व 21 मई को गाड़ी संख्या 04072 शाम 6.30 बजे चलकर उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन प्रात: 6.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।