Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Sep, 2022 10:18 AM

पंजाब में भाजपा के 'आप्रेशन लोटस' का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत दिवस आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए गए कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में भाजपा के 'आप्रेशन लोटस' का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत दिवस आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए गए कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं कई विधायकों को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है। इस सबके बाद आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली मुख्यमंत्री व 'आप' सुप्रीमो अरविंद्र केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है। राज्य के सभी विधायकों और राज्यसभा सदस्यों को दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। इसके तहत सभी विधायक दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार 'आप' पार्टी की यह बैठक 18 सितंबर को दिल्ली में होगी। बता दें कि एक तरफ जहां राज्य में भाजपा का 'आप्रेशन लोटस' चल रहा है। इसके तहत बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अन्य दलों के विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए की पेशकश की। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा पंजाब में सरकार गिराने की तैयारी में है। इन सभी आरोपों के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी विधायकों को दिल्ली बैठक के लिए बुलाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here