स्पार्किंग से चलती कार को लगी आग

Edited By Vaneet,Updated: 22 Feb, 2020 07:34 PM

fire caused by sparking car

फिरोजपुर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को चलते हुए अचानक आग लग गई परंतु कोई हताहत ना हो...

मोगा(संजीव)- फिरोजपुर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को चलते हुए अचानक आग लग गई परंतु कोई हताहत ना होने का समाचार है। इस संबंध में मोगा के फायर स्टेशन अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 11:48 पर फोन आया कि गांव डगरू के फाटक के बाद तब्बू वाल गुरुद्वारा के नजदीक एक स्विफ्ट कार को आग लग गई है जिस पर वह फायर बिग्रेड के चालक अमरीक सिंह फायरमैन दीपक कुमार व पवनदीप को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जलती कार नंबर पीबी 04 बी 8384 पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि कार में दो युवक रंजीत सिंह उत्तर नरेंद्र सिंह निवासी गांव लोपो वैरामके तथा उनका दोस्त सवार थे। कार सवार रंजीत सिंह के अनुसार अचानक उन्हें कार में धुआं महसूस हुआ जिस पर उन्होंने कार साइड में रोककर बोनट खोला तो उसमें आग लगी थी परंतु खोलते ही पूरी कार ने एकदम आग पकड़ ली। लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार जलकर स्वाह हो चुकी थी। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!