थाने से 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने दुकान से उड़ाया 20 लाख माल

Edited By Vaneet,Updated: 06 Dec, 2018 03:43 PM

thieves store 20 million goods store 50 meters away police station

घड़ापान मार्किट स्थित ए.के फैशन नामक दुकान के अज्ञात चोरों ने कटर से ताले काटे और लगभग 20 लाख की कीमत का माल चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला ...

लुधियाना (तरुण): घड़ापान मार्किट स्थित ए.के फैशन नामक दुकान के अज्ञात चोरों ने कटर से ताले काटे और लगभग 20 लाख की कीमत का माल चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला जब दुकान मालिक सुंदर वीरवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा।

दुकान के शटर से ताले नहीं थे। जब दुकान का शटर उठाया तो मालिक के होश उड़ गए। दुकान के भीतर पड़ा लाखों की कीमत का माल गायब था। मजेदार बात यह भी है कि घटनास्थल थाने से 50 मीटर दूर व कांगे्रसी विधायक सुरिन्द्र डाबर की डाइंग के एकदम सामने है। जो कि इस बात को साबित करता है कि लुटेरों और चोरों व अपराधिक तत्वों के मन में कानून व पुलिस का खौफ नहीं है। सूचना मिलने के बाद ए.सी.पी. वरियाम सिंह, थाना प्रभारी सुरिन्द्र चोपड़ा सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। डॉग स्कव्याड व फिंगर प्रिंटस की टीम ने अपना काम किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हौजरी का सीजन चरम सीमा पर है। दुकान माल से खचाखच भरी हुई थी। बुधवार रात्रि सुंदर दुकान बंद कर घर चला गए। सुबह लौटा तो घटना के बारे में पता चला। वारदात के बाद मालिक सुंदर काफी सदमें में है।

थाना प्रभारी सुरिन्द्र चोपड़ा के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने में किसी भेदी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। वहीं सूत्रों के अनुसार चोर दूसरे शहर के भी हो सकते हैं। जिन्हें पकड़ पाना पुलिस के लिए चुनौती भरा काम होगा।

चार चोर निकले चतुर
चोरों की संख्या लगभग चार थी। एक बैलेरी गाड़ी में बैठा था। जबकि दो चोरों ने इलाके की बिजली की तारें काटी। जिससे कि कई परिसरों के सी.सी.टी.वी कैमरे में वह कैद न हो सकें। परंतु दो दुकानों के भीतर इनवर्टर होने के कारण रात को भी सी.सी.टीवी कैमरे काम कर रहे थे। एक दुकान से मिले सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर चोरों ने अपने मुंह मंकी कैप व शरीर को कंबल से 
ढांप रखा था। जिस कारण सी.सी.टी.वी. फुटेज में न तो चोरों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दिए और न बैलेरो गाड़ी का नंबर स्पष्ट दिखाई दिया।

वीरवार तडक़े दो घंटे चोर रहे दुकान में
चोर बैलेरो गाड़ी में आए थे। कटर से ताले काटने के बाद एक चोर दुकान के भीतर गया। दो चोर बाहर रैकी करते रहे जबकि चौथा चोर गाड़ी की डाईवर सीट पर बैठा था। दुकान के भीतर गए चोर ने हौजरी के माल के बोरे भरे। जिसके बाद तीन चोरों ने मिलकर बैलेरो में माल के बोरे लाद दिए और फरार हो गए। चोर लगभग 1 बजकर 48 मिनट पर दुकान के भीतर घुसे और दो घंटे बाद बाहर निकले ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!