तेज रफ्तार कार सिधवां नहर में गिरने के मामले में नया मोड़

Edited By Updated: 22 May, 2016 07:02 PM

speeding car sidhavan new twist in the case of falling into the canal

गांव झमटां के पास गत वीरवार को तेज रफ्तार कार सिधवां नहर में गिरने से, जिसमें श्री गुरु नानक देव होम्योपैथिक...

लुधियाना(महेश): गांव झमटां के पास गत वीरवार को तेज रफ्तार कार सिधवां नहर में गिरने से, जिसमें श्री गुरु नानक देव होम्योपैथिक मैडीकल कालेज के 26 वर्षीय छात्र गुरिंद्रपाल सिंह की डूबने से मौत हो गई थी, के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया है।  इस हादसे में बाल-बाल बचे जूनियर छात्र कर्ण कचूरा के बयान पर मृतक के दोस्त करम सिंह पर लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया। 

 
कचूरा ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि हादसे के वक्त करम सिंह कार चला रहा था। गुरिंद्रपाल सिंह करम की बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था, जबकि वह पिछली सीट पर था। 19 मई को साऊथ सिटी के ठेके से एक-एक बीयर पी और वापसी के लिए कार में सवार हो गए। कार करम सिंह चला रहा था हालांकि उन्होंने करम सिंह को तेज रफ्तार से कार चलाने से मना भी किया था लेकिन उसने उनकी बात को अनसुना कर दिया। जब कार झमटां पुल के पास पहुंची तो करम ने उसकी स्पीड और बढ़ा दी। इसके बाद कार उसके नियत्रंण से बाहर हो गई और सीधी नहर में जा गिरी। किसी तरह से लोगों की मदद से उनकी जान बच गई लेकिन गुरिंद्रपाल सिंह ने डी.एम.सी. में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  
 
हैबोवाल थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह सरसा ने बताया था कि हादसे के बाद करम सिंह ने कर्ण पर दबाव डालकर पुलिस के समक्ष यह बात उसके मुंह से कहलवा दी थी कि कार गुरिंद्रपाल चला रहा था और उसी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है परंतु ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट की कटी हुई सीट बैल्ट ने सारा राज खोल दिया। उन्होंने बताया कि जब कार नहर में गिरी तो सीट बैल्ट लगी होने के कारण गुरिंद्रपाल कार में फंस गया और बाद में लोगों ने सीट बैल्ट काट कर उसे बाहर निकाला था, जबकि अन्य दोनों को आसानी से बाहर निकाल लिया गया था। 
 
इंस्पैक्टर ने बताया कि इसके आधार पर जब गहराई के साथ कर्ण से पूछताछ की तो उसने सच बता दिया। उसने कबूल किया कि करम के दबाव में आकर उसने पहले झूठा बयान दिया था। जिस पर कर्ण के बयान के आधार पर करम सिंह के खिलाफ धारा 279 व 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया। कर्ण ने यह भी बताया कि वह अपने सीनियर गुरिंद्रपाल सिंह के मार्फत ही करम सिंह को एकाध बार मिला था। वह उसे अच्छी तरह से जानता तक नहीं। सरसा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!