पंजाब केसरी परिवार की कुर्बानियों को कभी भुला नहीं सकता देश : सांसद बिट्टू

Edited By Vatika,Updated: 10 Sep, 2018 05:26 PM

lala jagat narain blood donation camp

हिन्द समाचार पत्र समूह के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी एवं निडर पत्रकारिता के स्तम्भ अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के शहीदी दिवस व 37वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल में पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा श्री दुर्गा माता...

लुधियाना(सोनू): हिन्द समाचार पत्र समूह के संस्थापक, स्वतंत्रता सेनानी एवं निडर पत्रकारिता के स्तम्भ अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के शहीदी दिवस व 37वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल में पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान कैम्प लगाया गया। 

कैम्प का उद्घाटन पं. हरिमोहन शर्मा, पं. राजीव शर्मा के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक संजय तलवाड़, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, डी.एम.सी. (एच) मैनेजिंग सोसायटी के सैक्रेटरी प्रेम कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री पंजाब के ओ.एस.डी. अंकित बांसल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी, पंजाब कांग्रेस के अशोक पराशर पप्पी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया और एक आस वूमैन हैल्पलाइन पंजाब की चेयरपर्सन सिम्मी पाशान, यूथ कांग्रेस प्रधान राजीव राजा, पार्षद ममता आशु, पार्षद सन्नी भल्ला, पार्षद नरेंद्र काला, पार्षद राकेश पराशर, सुनील कपूर, महाराज सिंह राजी, पूनम मल्होत्रा, दारा बब्बर, दिलराज सिंह, हरि सिंह बराड़, पंकज काका, बलजिन्द्र बंटी, अमृतवर्षा रामपाल, बलजिन्द्र संधू, बी.के. रामपाल, मीनू मल्होत्रा आदि ने श्रद्धांजलि भेंट की।

कैबिनेट मंत्री आशु ने कहा कि रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। सांसद बिट्टू ने कहा कि पंजाब केसरी परिवार की कुर्बानियों को देश कभी भुला नहीं सकता है। मंदिर ट्रस्ट के सीनियर वाइस चेयरमैन संजय महेन्द्रू बम्पी व जनरल सैक्रेटरी कृष्ण चंद गुप्ता ने कहा कि श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट धर्म व सेवा के कार्यों को अपना फर्ज समझकर करता रहेगा, वहीं ब्लड कैम्प में डी.एम.सी. के ब्लड बैंक व रिजनल ब्लड बैंक इंडियन रैडक्रॉस सोसायटी व श्री रघुनाथ अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने कैम्प का संचालन किया, जिसमें 184 लोगों ने रक्तदान करके लाला जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट के सैक्रेटरी जगदीश राज शर्मा (कन्वीनर सोशल एक्टीविटी कमेटी), बलवीर कुमार गुप्ता (कन्वीनर धर्म प्रचार कमेटी), अनिल भारती, वरिन्द्र मित्तल, के.के. अरोड़ा, कुलभूषण बांसल, चंद्र मित्तल, जनरल मैनेजर अशोक द्विवेदी ने आने वाले रक्तदानियों के लिए दूध, फल व भोजन आदि व्यवस्थाएं की थीं। इस दौरान भजन गायक सुरिन्द्र जोगिया ने भजन प्रस्तुत किए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!